ताजा खबर

WhatsApp में जुड़ा कमाल का फीचर, चुटकियों में पकड़ सकेंगे फर्जी खबर
05-Aug-2020 9:20 AM
WhatsApp में जुड़ा कमाल का फीचर, चुटकियों में पकड़ सकेंगे फर्जी खबर

व्हाट्सएप काफी समय से फेक न्यूज़ को पकड़ने के लिए लगातार काम कर रही है। व्हाट्सएप ने फेक न्यूज़ को रोकने के लिए पहले फॉरवर्डिंग मैसेजिस फीचर को सीमित किया और अब कंपनी ने फर्जी खबरों को रोकने के लिए एक नया टूल पेश कर दिया है जिसका नाम "सर्च टूल" है। इस फीचर को लाने के लिए व्हाट्सएप ने गूगल के साथ साझेदारी की है।

 जैसे कि आपके पास लिंक के साथ कोई खबर आती है तो उस लिंक के राइट साइड में एक नया सर्च आइकन वाला बटन दिखेगा जिस पर क्लिक करते ही गूगल सर्च उस खबर से मिलते जुलते सारे लिंक्स आपको शो कर देगी। इससे आपको पता चल जाएगा कि खबर फर्जी है या नहीं।

फिलहाल व्हाट्सएप के इस फीचर को ब्राजील, इटली, आयरलैंड, मैक्सिको, स्पैन, ब्रिटेन और अमेरिका में लाइव किया गया है। भारत में कब अपडेट के जरिए इस नए फीचर को उपलब्ध किया जाएगा इसकी जानकारी मिलते ही हम आप तक पहुंचा देंगे। यह फीचर एंड्रॉयड, iOS और वेब तीनों प्लेटफोर्म्स पर काम करेगा।(punjabkeshari)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news