खेल

इरफान के बिना वल्र्डकप खेले वनडे में सबसे ज्यादा विकेट
04-Aug-2020 4:57 PM
इरफान के बिना वल्र्डकप खेले वनडे में सबसे ज्यादा विकेट

नई दिल्ली, 4 अगस्त। किसी भी खिलाड़ी के लिए वल्र्ड कप में मैच खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने के सच होने जैसा होता है। लेकिन वल्र्ड क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे भी क्रिकेटर हुए हैं जिन्हें वल्र्ड कप में मैच खेलने का मौका तो नहीं मिला लेकिन अपने करियर में शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रहे। ऐसा ही एक क्रिकेटर हैं इरफान पठान। इरफान पठान दुनिया के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने वर्ल्डकप में एक भी मैच नहीं खेले लेकिन 150 से ज्यादा विकेट वनडे में लेने में सफल रहे हैं। इरफान ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने बिना वल्र्ड  कप का मैच खेले लिए हैं वनडे में सबसे ज्यादा विकेट।

इरफान ने अपने वनडे करियर में 120 मैच खेलकर 173 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वनडे करियर में 2007 वर्ल्डकप में इरफान को भारतीय टीम में मौका मिला था। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेले गए वर्ल्डकप में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा था और पहले ही चरण से भारतीय टीम बाहर हो गई थी। भले ही इरफान वर्ल्डकप में भारतीय टीम में शामिल किया गया लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। 

भले ही वनडे वल्र्ड कप में इरफान इरफान पठान को भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन 2007 टी-20 वर्ल्डकप, 2009 और 2012 में खेले गए टी-20 वल्र्ड कप में भारत की ओर से खेलते हुए आए हैं नजर।
इरफान पठान ने  करियर में 120 वनडे, 24 टी-20 इंटरनेशनल और 29 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में 173 विकेट और 1,544 रन बनाए हैं।, टी-20 में 28 विकेट और 172 रन और इसके अलावा टेस्ट में 100 विकेट और 1,105 रन बनाने में सफल रहे हैं। इरफान के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतक भी दर्ज है। (एनडीटीवी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news