खेल

सचिन के बल्ले से अफरीदी ने जड़ा था 37 गेंदों पर शतक
04-Aug-2020 4:54 PM
सचिन के बल्ले से अफरीदी ने जड़ा था 37 गेंदों पर शतक

नई दिल्ली, 4 अगस्त।  पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी 37 गेंदों पर शतक जडऩे का कमाल कर चुके हैं। उस समय का यह सबसे तेज वनडे शतक था। करीब 18 साल तक अफरीदी के नाम यह रिकॉर्ड रहा। फिलहाल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जडऩे का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम हैं। उन्होंने 2015 में 31 गेंदों पर शतक जड़ दिया था।

अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ 40 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 104 रनों की पारी खेली थी, मगर कम ही लोगों को पता होगा कि जिस पारी को खेलकर वह दुनियाभर में छा गए थे, उस पारी को उन्होंने महान बल्लेबाज भारत के सचिन तेंदुलकर के बल्ले से खेला था। दरअसल सचिन ने अपना बल्ला वकार यूनिस को गिफ्ट किया था। शाहिद अफरीदी के साथ खेल चुके अजहर महमूद का कहना है कि इस पारी के बाद अफरीदी पूरी तरह से बल्लेबाज बने। इससे पहले उनकी गिनती उन गेंदबाजों में होती थी, जो बल्लेबाजी भी कर सकता है।

महमूद ने एक पॉडकास्ट में बताया कि 1996 में अफरीदी ने नैरोबी में डेब्यू किया था। उसी मैच में मैंने भी डेब्यू किया था। मुश्ताक अहमद उस सीरीज के चोटिल हो गए थे और मुश्ताक को रिप्लेस किया गया।

महमूद ने कहा कि उन दिनों श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या और विकेटकीपर कुलविथारण काफी आक्रामक माने जाते थे। इसी वजह से हमें नंबर तीन पर आक्रामक बल्लेबाज की जरूरत थी। वसीम अकरम ने मुझे और अफरीदी को नेट्स पर अभ्यास करने के लिए कहा था। अफरीदी ने नेट्स में स्पिनर्स की जमकर पिटाई की।

इसके अगले दिन श्रीलंका के खिलाफ मैच में सलामी बल्लेबाज सलीम इलाही के आउट होने तक पाकिस्तान का स्कोर 60 रन पर एक विकेट था। इसके बाद नंबर तीन पर अफरीदी को भेजा गया और उन्होंने 11 छक्के, 6 चौके के साथ 37 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया। तेंदुलकर के गिफ्ट में दिए बल्ले से अफरीदी की यह खास पारी थी। इसके बाद वो पूर्ण रूप से बल्लेबाज बने। उनका करियर शानदार रहा।

महमूद ने कहा कि खासकर 2011 वल्र्ड कप में शाहिद अफरीदी ने अच्छी कप्तानी की। वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे। अफरीदी अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे थे। उन्होंने अब्दुल कादिर से एक ऐसी गेंद फेंकनी सीखी थी, जो आपके पैड में घुसती है, जो हिट होती है। अफरीदी के लिए वह शानदार वल्र्ड कप था, मगर दुर्भाग्य से भारत से हार गए। (न्यूज18)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news