सामान्य ज्ञान

ऐंटीमैटर
02-Aug-2020 1:06 PM
ऐंटीमैटर

ऐंटीमैटर (कीमत-करीब 6 हजार खरब रुपये) को अब तक का सबसे मंहगा पदार्थ माना जाता है। ऐंटीमैटर बनाने में असीमित लागत और ऊर्जा खर्च होती है। इसे संरक्षित करना बहुत मुश्किल है। एक ग्राम ऐंटीमैटर में एक परमाणु बम के बराबर विस्फोट करने की क्षमता होती है। हालांकि, अभी तक बहुत थोड़ी मात्रा में ही इसे बनाया जा सका है। अगर अभी तक कुल बनाए गए ऐंटीमैटर को एक बार में खर्च कर दिया जाए तो उस एनर्जी से एक कप चाय तक नहीं बनाई जा सकती।

1 ग्राम ऐंटीमैटर बनाने में तकरीबन 25 लाख अरब किलोवॉट-घंटे की ऊर्जा लगती है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 1 ग्राम ऐंटीमैटर के लिए 100 खरब डॉलर खर्च करने पड़ेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news