विचार / लेख

देशी जादूगर
01-Aug-2020 8:57 PM
देशी जादूगर

सुनील कुमार मिश्रा

एक आयकर अधिकारी ने एक वृद्ध करदाता को अपने कार्यालय में बुलाया। करदाता ठीक समय पर अपने वकील के साथ पहुँच गया। आयकर अधिकारी बोला,‘आप तो रिटायर हो चुके हैं। हमें पता चला है कि आप बड़े ठाट-बाट से रहते हैं। आपको इसके लिए पैसे कहाँ से आते हैं? करदाता बोला, ‘जुएं में जीतता हूँ।’ आयकर अधिकारी बोला, ‘हमें यकीन नहीं’। करदाता बोला?‘मैं साबित कर सकता हूँ। क्या आप एक ष्ठद्गद्वश देखना चाहते हैं?’ आयकर अधिकारी बोला, अच्छी बात है, जरा हम भी देखें। शुरू हो जाइये..

करदाता बोला? एक हज़ार रुपये की शर्त लगाने के लिए क्या आप तैयार हैं? मैं यह दावा कर रहा हूँ कि मैं अपनी ही एक आँख को अपने दाँतों से काट सकता हूँ। आयकर अधिकारी? क्या!! नामुमकिन, लग गई शर्त, करदाता ने अपनी शीशे की एक कृत्रिम आँख निकालकर, अपने दाँतों से काटा। आयकर अधिकारी ने हार मान ली है और एक हज़ार रुपया उस वृद्ध करदाता को दिया।

करदाता कहता है?अब दो हज़ार की शर्त लगाने के लिए तैयार हो? मैं अपनी दूसरी आँख को भी काट सकता हूँ। आयकर अधिकारी ने सोचा, जाहिर है कि यह अँधा तो नहीं है। इसकी दूसरी आँख शीशे की नहीं हो सकती। कैसे कर पाएगा, देखते हैं। फिर कहा ‘लग गई शर्त’। करदाता ने अपनी नकली दाँत मुँह से निकालकर, अपने आँख को हलके से काटा। आयकर अधिकारी हैरान हुआ पर कुछ कह नहीं सका। चुपचाप दो हज़ार रुपये अदा किए।

करदाता ने आगे कहा?चलो एक और मौका देता हूँ तुम्हें। दस हज़ार की शर्त लगाने के लिए तैयार हो?‘आयकर अधिकारी ने कहा ‘अब कौनसी बहादुरी का प्रदर्शन करोगे’? करदाता ने कहा? वो आपके कमरे में कोने में कूड़े का डिब्बा रक्खा है, देख रहे हो? मेरा दावा है कि मैं यहाँ आपके मेज के सामने खड़े होकर, सीधे उस डिब्बे के अंदर थूक विसर्जन कर सकता हूँ। आपके टेबल पर एक बूँद भी नहीं गिरेगी’। वकील चिल्लाया मत लगाओ, मत लगाओ, पर आयकर अधिकारी नहीं माना। आयकर अधिकारी ने देखा कि दूरी 15 फुट से भी ज्यादा है और कोई भी यह काम नहीं कर सकेगा और अवश्य इस वृद्ध से तो यह हो ही नहीं सकेगा। बहुत सोचकर, अपने खोए हुए पैसे को वापस जीतने की उम्मीद से, शर्त लगाने के लिए राजी हो गया। वकील ने माथा ठोक लिया करदाता मुंह नीचे करके, शुरू हो गया पर उसकी कोशिश नाकामयाब रही।

आयकर अधिकारी की टेबल को थूक से खराब कर दिया और आयकर अधिकारी बहुत खुश हुआ, पर उसने देखा करदाता का वकील रो रहा है। आयकर अधिकारी ने वकील से पूछा ‘क्या बात है, वकील भाई आप क्यो रो रहे है?’ वकील ने कहा?

आज सुबह इस शैतान ने मुझसे पचास हज़ार की शर्त लगाई थी?वह इनकम टैक्स वालों के टेबल पर थूंकेगा और वो बजाय नाराज होने के इससे खुश होंगे। जब इस देश मे ऐसै वृद्ध कुरीच करदाता है, जो आयकर अधिकारी को जुआं खिलवा दे, फिर गहलौत साहब तो राजनीति के काफी मंझे खिलाड़ी है और जादूगर भी है। कब कौन से झोले से कबूतर निकाल के गायब कर दे, कहना मुश्किल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news