सामान्य ज्ञान

आमेर
01-Aug-2020 12:23 PM
आमेर

आमेर, आंबेर के नाम से प्रचलित नगर है।  यह नगर पूर्व-मध्य राजस्थान राज्य, पश्चिमोत्तर भारत का हिस्सा है। आमेर जयपुर शहरी क्षेत्र का ही एक हिस्सा है ओर अपने भव्य महल के लिए विख्यात है।

आमेर शहर का नाम अयोध्या के राजा अंबरीश, जिनका पूरा नाम अंबरिक्षेंद्र था, पर आधारित है, लेकिन कालांतर में यह आंबीनेर या आंबेर हो गया। इसका प्रशासनिक नाम आमेर ही है। चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा यह नगर एक संकीर्ण पथरीली घाटी में बसा है।

12 वीं शताब्दी में कछवाहा राजपूतों ने (राजपूताना काल के वीर शासक) आमेर को अपनी राजधानी बनाया और लगभग 600 वर्षों तक यह राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बना रहा। लगभग 1600 ई. में यहां एक महल का निर्माण प्रारंभ हुआ, जो राजपूत स्थापत्य कला की एक बेहतरीन मिसाल है और 1728 में राजधानी के जयपुर स्थानांतरित होने तक यह राजमहल बना रहा। मुगल वास्तुशैली से प्रभावित इस महल में महाराजा का एक प्रकोष्ठï, एक बहुस्तंभी भवन और अनेक मंदिर बने हैं, जो एक आकर्षक प्रांगण के चारों ओर स्थित हैं। जयगढ़ का किला एक पहाड़ी शिखर पर स्थित है, जहां से पूरा नगर दिखता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news