सामान्य ज्ञान

हिज्बुल मुजाहिदीन
31-Jul-2020 11:45 AM
हिज्बुल मुजाहिदीन

हिज्बुल मुजाहिदीन कश्मीर का सबसे बड़ा हथियारबंद आंतवादी संगठन है। इसका गठन 1990 में हुआ। इसकी मांग कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाने की है। इसका सरगना सैयद सलाहुद्दीन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में रहता है। बुरहान वानी हिज्बुल का कमांडर था। 8 जुलाई वर्ष 2016 में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में मारा गया। उसके स्थान पर इस  आतंकी संगठन ने अपना नया कमांडर  महमूद गजनवी को बनाया है। 

हिजबुल मुजाहिदीन अप्रैल, 1990 में अस्तित्व में आया था और इसका गठन मास्टर एहसान डार ने किया था। इसके गठन से पहले डार 1988 में सीमा पार करके पाकिस्तान गया था और दो वर्ष बाद वहां से खूनी इरादे लिए पाकिस्तान के निर्देश पर उसने कश्मीर में प्रवेश किया। यहां उसकी योजना एक ऐसा आतंकवादी संगठन तैयार करने की थी, जिसके सदस्य कश्मीर को भारत से अलग कराने के लिए घाटी में खून की होली खेलने में कोई कसर बाकी न छोड़ें। इस संगठन की स्थापना के लिए डार को मोहम्मद अब्दुल्ला नामक आतंकवादी का विशेष सहयोग मिला और डार हिजबुल मुजाहिदीन का प्रमुख तथा अब्दुल्ला सैनिक सलाहकार बना।

बेरोजगार कश्मीरी युवकों को मोटी रकम का लालच देकर हिजबुल मुजाहिदीन के साथ जोडऩे में उन्हें कोई दिक्कत नहीं आई, क्योंकि इस संगठन की स्थापना के लिए उसे बाहर से पूरी आर्थिक मदद मिल रही थी।  देखते ही देखते हिजबुल मुजाहिदीन एक खतरनाक आतंकवादी संगठन बन गया। हालांकि समय-समय पर इस संगठन के कुछ प्रमुख उग्रवादी गिरफ्तार भी हुए और कुछ भारतीय पुलिस अथवा सुरक्षा बलों की गोलियों के शिकार हुए, लेकिन इसकी गतिविधियां निरन्तर उग्र होती रहीं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news