खेल

बटलर के पास करियर बचाने सिर्फ दो टेस्ट
14-Jul-2020 4:59 PM
बटलर के पास करियर बचाने सिर्फ दो टेस्ट

लंदन, 14 जुलाई ।  इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की जगह खतरे में है और उनके पास अपना करियर बचाने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले दो टेस्ट हैं। बटलर ने पिछली 12 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जमाया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में जर्मेन ब्लैकवुड का आसान कैच भी टपकाया, जिन्होंने 95 रन की मैच विजयी पारी खेली। बता दें कि जोस बटलर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का बहुत सम्मान करते हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।

इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट में 229 विकेट लेने वाले गॉफ ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, मेरे लिए, बटलर के पास अपना करियर बचाने के लिए दो टेस्ट मैच हैं। वह शानदार प्रतिभा है। कई बच्चे उसे देखते हुए आगे बढऩा चाहते हैं और उनके पास सभी प्रकार के शॉट्स हैं। मगर टेस्ट क्रिकेट में आप सिर्फ लगातार जल्दी आउट नहीं हो सकते, जो बटलर कर रहे हैं।

गॉफ का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ शेष सीरीज में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के लिए रोटेशन पॉलिसी चलनी चाहिए और ऐसे में स्टुअर्ट ब्रॉड व क्रिस वोक्स को मौका मिलना चाहिए। पहले टेस्ट में ब्रॉड-वोक्स को कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने नजरअंदाज किया। गॉफ ने कहा, मेरे ख्याल से ब्रॉड की वापसी होनी चाहिए। मैं ओल्ड ट्रेफर्ड में जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को आराम देकर स्टुअर्ट ब्रॉड व क्रिस वोक्स को आजमाना चाहूंगा। योजना के मुताबिक एक के बाद एक टेस्ट मैच खेले जाने हैं तो तीसरे टेस्ट में आप दोबारा एंडरसन व वुड को टीम में शामिल कर सकते हैं। मैं शुरूआत से कहता आ रहा हूं कि आर्चर और वुड को रोटेट करना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, हमने दक्षिण अफ्रीका में देखा कि वुड ने बहुत तेज गेंदें फेंकी। हम आर्चर को भी ऐसा करते हुए देख चुके हैं। मगर हर मैच में ऐसा देखना बड़ा मुश्किल है। ब्रॉड, वोक्स और एंडरसन भरोसेमंद हैं जबकि अपना दिन होने पर विरोधी टीम वुड और आर्चर की जमकर कुटाई कर सकते हैं। सही स्थिति के लिए सही खिलाड़ी का चयन करें। योजना पर टिके रहे तो इंग्लैंड की इस टेस्ट सीरीज में वापसी हो पाएगी।  (टाईम्स नाउ)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news