ताजा खबर

राजधानी के बीच इस तरह धंस गई सडक़...
12-Jul-2020 2:49 PM
राजधानी के बीच इस तरह धंस गई सडक़...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जुलाई।
राजधानी रायपुर के अग्रसेन चौक से तेलघानी नाका के बीच आज सुबह डामर सडक़ करीब 10 फीट लंबी धसक गई और यहां करीब 5-6 फीट तक गहरा गड्ढ़ा बन गया। हालांकि सडक़ धसने के दौरान किसी तरह के हादसे की खबर नहीं है। दूसरी तरफ निगम पीडब्ल्यूडी ठेकेदार द्वारा इसकी मरम्मत शुरू करा दी गई है, लेकिन सडक़ निर्माण को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं। 

तात्यापारा वार्ड पार्षद, एमआईसी सदस्य रितेश त्रिपाठी का कहना है कि सडक़ धसने की खबर उसे सुबह लगी। उन्होंने तुरंत मौके पर जाकर एक गार्ड को वहां तैनात किया, ताकि कहीं कोई हादसा न हो। दूसरी तरफ उन्होंने निगम जोन-7 कमिश्नर विनोद पांडेय को फोन पर इसकी जानकारी दी। जोन कमिश्नर के निर्देश पर ठेकेदार ने यहां मरम्मत का काम शुरू कराया और शाम तक करीब यह काम पूरा कर लिया जाएगा। 

अब इस सडक़ को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। उनका कहना है कि भाजपा शासनकाल में यह सडक़ बनी है। नीचे पाईप लाइन की जगह मुरम-गिट्टी ठीक से ना डालने की वजह से यह सडक़ धस गई है। जांच में इस सडक़ को लेकर और कई गड़बड़ी सामने आ सकती है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news