ताजा खबर

शहीदों को याद करते गम में डूबी रही आंखें
12-Jul-2020 1:19 PM
शहीदों को याद करते गम में डूबी रही आंखें

मदनवाड़ा नक्सल हमले की 11वीं बरसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जुलाई।
बारह जुलाई 2009 को मानपुर क्षेत्र के कोरकोट्टी-मदनवाड़ा नक्सल हमले की 11वीं बरसी पर शहीदों को याद करते लोगों के चेहरे में गम और दर्द नजर आया। परिजनों की आंखों में शहादत की घटना को याद करते आंखे भर आई। पुलिस महकमे के सालाना इस दिन होने वाले आयोजन में आज शहीद जवानों के परिजनों के अलावा राजनीतिक एवं गैरराजनीतिक लोगों ने उनकी वीरता को याद किया। 11 साल पहले नक्सलियों के हमले में पूर्व एसपी स्व. विनोद चौबे समेत 29 जवान शहीद हो गए थे। 

स्थानीय पुलिस लाइन में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में स्व. चौबे समेत जवानों को नमन करते हुए उनके हौसलों को सलाम किया। इस मौके पर शहीदों के परिजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है। नक्सल मोर्चे पर शहीद हुए स्व. चौबे ने बतौर एसपी रहते नक्सल मांद में जा घुसे। नक्सलियों से लड़ते हुए स्व. चौबे समेत 29 जवानों को शहादत झेलनी पड़ी।

इधर आज हुए शहादत कार्यक्रम में अधिकारियों ने स्व. चौबे और जवानों की शौर्य गाथा को याद करते हुए उनके वीरता का बखान किया। इधर पुलिस लाइन स्थित जवानों की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। परिजनों को सम्मानित  किया गया। 

आयोजन में महापौर हेमा देशमुख, विधायकद्वय इंद्रशाह मंडावी, छन्नी साहू, पूर्व महापौर मधुसूदन यादव, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, कांग्रेस महिला शहर अध्यक्ष रोशनी सिन्हा, पूर्व महापौर शोभा सोनी, सुनीता फडऩवीस, संतोष पिल्ले,  मोहन साहू,  दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर टीके वर्मा, एसपी जितेन्द्र शुक्ला, एएसपी गोरखनाथ बघेल, सीएसपी एमएस चंद्रा, कोतवाली प्रभारी विरेन्द्र चतुर्वेदी, समेत बड़ी संख्या में शहीद जवानों के परिजन और प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।

 
रक्तदान और वृक्षारोपण
शहादत दिवस पर स्थानीय पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुलिस जवानों ने बड़ी संख्या में रक्तदान कर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। बताया गया है कि रक्तदान में स्वस्फूर्त रूप से जवानों ने रूचि ली। इधर पुलिस लाइन में ही शहीदों की याद में पौधरोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान अलग-अलग पौधों का भी रोपण किया गया।

अस्वस्थ चौबे की पत्नी कार्यक्रम में नहीं पहुंची
स्व. विनोद चौबे की धर्मपत्नी रंजना चौबे पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सेहत खराब होने के कारण नहीं पहुंची। बीते 10 साल से वह लगातार  कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष रूप से पहुंचती रही है। बताया गया है कि पुलिस के आलाधिकारियों ने उनसे कार्यक्रम में उपस्थित होने की गुजारिश की, तो उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर कार्यक्रम में नहीं आने की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि हर साल स्व. चौबे और 29 जवानों की शहादत दिवस पर श्रीमती चौबे की उपस्थिति का महकमे को भी इंतजार रहता है। बताया जा रहा है कि उनसे एसपी जितेन्द्र शुक्ला समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम में  मौजूद होने की गुजारिश की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news