ताजा खबर

प्रदेश में कोरोना 39 सौ करीब
12-Jul-2020 12:51 PM
प्रदेश में कोरोना 39 सौ करीब

मौतें-17, एक्टिव-810, डिस्चार्ज-3070

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जुलाई।
प्रदेश में कोरोना मरीज 39 सौ के करीब पहुंच गए हैं। बीती रात मिले 65 नए पॉजिटिव के साथ प्रदेश में इनकी संख्या 38 हजार 97 हो गई है। इसमें 17 की मौत हो चुकी है। 810 एक्टिव हैं, जो अलग-अलग कोरोना अस्पतालों में भर्ती हैं। दूसरी तरफ ठीक होकर 3 हजार 70 मरीज अपने घर भी लौट चुके हैं, सैंपलों की जांच जारी है।

प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं और रायपुर जिले में उनका यह आंकड़ा 638 पर पहुंच चुका है, जिसमें से 296 एक्टिव हैं। इसी तरह नांदगांव, बलौदाबाजार, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा में भी कोरोना मरीजों की संख्या बाकी जिलों की तुलना में अधिक है। बस्तर के सभी जिलों में मरीजों के आंकड़े फिलहाल सौ के भीतर ही हैं। बाकी की जांच-पहचान चल रही है।

जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात रायपुर जिले में सबसे अधिक 36 नए पॉजिटिव पाए गए। बस्तर से 9, बिलासपुर से 6, कोरिया से 4, सरगुजा से 3, कोरबा व नारायणपुर से 2-2 एवं कांकेर, धमतरी, दुर्ग से 1-1 मरीज शामिल रहे। ये सभी मरीज एम्स समेत आसपास के कोरोना अस्पतालों में भर्ती कराए जा रहे हैं। उनके आसपास या संपर्क में आने वालों की पहचान जारी है। 

स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाकर रखना जरूरी है, लेकिन कहीं ना कहीं चूक हो रही है और बीमारी फैल रही है। रायपुर में सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं। इसके अलावा कोरबा, नांदगांव, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा में भी मरीजों के आंकड़े ज्यादा हैं। उनका मानना है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news