खेल

ईडन गार्डन में क्वारंटीन सेंटर बनाएगी पुलिस
11-Jul-2020 3:59 PM
 ईडन गार्डन में क्वारंटीन सेंटर बनाएगी पुलिस

नई दिल्ली, 11 जुलाई । कोरोना वायरस महामारी कहर पूरे देश में देखने को मिल रहा है, पश्चिम बंगाल भी इससे अछूता नहीं है। इसी कड़ी मे अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स को भी कोविड-19 के जंग में इस्तेमाल किया जाएगा, कोलकाता पुलिस के लिए इस स्टेडियम को क्वारंटीन सेंटर में बदला जाएगा। कोलकाता पुलिस ने क्वारंटीन की सुविधा मुहैया कराने के लिए बंगाल क्रिकेट संघ से मदद मांगी है। 

पश्चिम बंगाल की राजधानी में कोरोना संक्रमण का केस लगातार बढ़ रहा हैं, ऐसे में कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया को चिट्ठी लिखकर स्टेडियम में अस्थायी क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए 5 ब्लॉक्स के इस्तेमाल की इजाजत मांगी है। स्पेशल कमिनश्नर जावेद शमीम और CAB  के अधिकारियों के बीच एक इमरजेंसी मीटिंग हुई। इसके बाद ईडन गार्डन्स का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान CAB के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और सचिव स्नेहाशीष गांगुली शामिल मौजूद थे।

क्वारंटीन सेंटर तैयार करने के लिए ईडन के E, F, G और H ब्लॉक्स के नीचे की जगह का इस्तेमाल होगा। अगर और ज्यादा जगह की जरूरत पड़ी, तो ब्लॉक छ्व का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्राउंड्समैन और दूसरे कर्मचारियों को स्टेडियम के अंदर B, C, K और रु ब्लॉक में डॉर्मिटरी और अन्य सुरक्षित जगहों पर ट्रांस्फर किया जाएगा। अब तक कोलकाता पुलिस के 500 से भी ज्यादा जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। अभिषेक डालमिया ने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में प्रशासन की मदद और समर्थन करना हमारा फर्ज है।(एएनआई)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news