खेल

सोशल डिस्टेंसिंग भूले, विकेट गिरने पर जश्न
11-Jul-2020 3:33 PM
सोशल डिस्टेंसिंग भूले, विकेट गिरने पर जश्न

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट 
साउथम्पटन, 11 जुलाई ।  साउथम्पटन में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 117 दिनों के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है, ऐसे में फैन्स के बीच इस टेस्ट मैच को लेकर उत्साह चरम पर है। कोरोना वायरस  के कारण आईसीसी ने नए नियम के साथ टेस्ट मैच को कराने की कोशिश की है जिसमें खिलाडिय़ों को जश्न मनानें के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। लेकिन टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाज और फील्डर सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए हैं और पहले की ही तरह विकेट गिरने पर जश्न मनाते नजर आए हैं। यहां तक कि इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रॉस्टन चेस का विकेट चटकाया तो साथी खिलाड़ी को गले से भी लगाते हुए नजर आए। ऐसे में एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर में खिलाड़ी ऐसी भूल कैसे कर रहे हैं। यही नहीं इंग्लैंड की पारी के दौरान भी वेस्टइंडीज खिलाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते दिखे थे और विकेट गिरने के बाद एक साथ खड़े नजर आए थे। किसी भी खिलाड़ी ने 2 गज की दूरी का पालन मैच के दौरान नहीं किया। खिलाड़ी एक दूसरे की पीठ भी थपथपाते नजर आए तो वहीं हाई फाइव भी करते दिखे हैं। 

यहां तक कि क्रिकेट कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर नासिर हुसैन ने भी कमेंट्री करते समय सोशल डिस्टेंसिंग की बात की थी। गौतरलब है कि पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीता था और पहली पारी में केवल 204 रन ही बना पाई थी। वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान होल्डर ने 6 विकेट चटकाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज ने शानदार बल्लेबाजी पहली पारी में की और 318 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट बेन स्टोक्स ने झटके। स्टोक्सने 4 विकेट लिए तो वहीं एंडरसन के नाम 3 विकेट दर्ज हुए। तीसरे दिन के खेल खत्म तक इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 15 रन बना लिए थे। इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज से पहली पारी के आधार पर अभी भी 99 रन पीछे है। 

जेम्स एंडरसन अबतक 587 विकेट चटका चुके हैं। 13 विकेट लेते ही एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। अबतक किसी भी तेज गेंदबाज ने 600 विकेटों का आंकड़ा नहीं पार किया है। वर्तमान में एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले चौथे गेंदबाज हैं। एंडरसन से आगे मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले हैं। टेस्ट क्रिकेट में अभी तक केवल स्पिन गेंदबाजों ने 600 से ज्यादा विकेट झटके हैं। ऐसे में एंडरसन के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का अहम मौका है।(एनडीटीवी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news