सामान्य ज्ञान

पशु पोषण मोबाइल एप्लिकेशन क्या है?
11-Jul-2020 12:09 PM
पशु पोषण मोबाइल एप्लिकेशन क्या है?

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने किसानों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन ‘पशु पोषण’ का शुभारंभ 7 जुलाई 2015  को किया है।  इसका उद्देश्य दुग्ध उत्पादन को बढ़ाकर और भोजन की लागत में कटौती करके डेयरी किसानों की आय को बढ़ावा देना है।

 यह एप्लीकेशन वेब और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। पशुपालकों को सिर्फ द्धह्लह्लश्च://.ठ्ठड्डश्चद्ध.ठ्ठस्रस्रड्ढ.ष्शशश्च वेबसाइट पर जा कर अपना पंजीकरण करना है, फिर अपने एंड्राइड  फ़ोन पर अपने पशु (गाय/ भैंस) का पंजीकरण करके उनका आहार संतुलन करना है।

राष्ट्रीय डेयरी योजना के अंतर्गत चल रहे आहार संतुलन कर्यक्रम के द्वारा स्थानीय जानकार व्यक्तिओं के माध्यम से अभी यह सेवा पशुपालकों तक ही पहुंच रही है। अभी तक किये गये कार्यान्वयन में यह पाया गया है कि हर एक पशु में औसतन आधा लीटर दूध की वृद्धि हुई है, खिलाने पर होने वाला खर्च कम हुआ  है, दाने-चारे का नुकसान कम हुआ है और कुल मिलाकर किसानों की आय में प्रति पशु प्रतिदिन 15 से 20 रुपये की वृद्धि हुई है। इस एप्लिकेशन की मदद से किसानों को आहार संतुलन के बारे में जानकारी मिलेगी तथा वो अपने पशुओं को उनकी आवश्यकता के हिसाब से खिला पाएंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news