सामान्य ज्ञान

राष्ट्रीय मरूउद्यान
08-Jul-2020 11:35 AM
राष्ट्रीय मरूउद्यान

जैसलमेर राजस्थान का सबसे ख़ूबसूरत शहर है और जैसलमेर पर्यटन का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है।  जैसलमेर के दक्षिण-पश्चिम में थार के मरूस्थल में तीन हज़ार वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला ’राष्ट्रीय मरूउद्यान’ मरू भूमि की वनस्पति, रेतीले भू-भाग और वन्य जीव के लिए विख्यात है। दुर्लभ गोडावण पक्षी राष्ट्रीय मरूउद्यान में पाया जाता हैं।
यह इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि इसके अलावा विभिन्न वन्य जीव एवं पक्षी बहुतायत में पाये जाते हैं। राष्ट्रीय मरूउद्यान बाड़मेर-जैसलमेर जि़ले के 3162 वर्ग कि. मी. क्षेत्रफल में फैला हुआ है। जैसलमेर जि़ले में 1900 वर्ग कि. मी. तथा बाड़मेर जि़ले में 1262 वर्ग कि. मी., यह क्षेत्रफल इन दोनों जि़लों के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 4.33 प्रतिशत, राजस्थान प्रदेश की मरुभूमि का 2.1 प्रतिशत तथा भारतवर्ष के थार रेगिस्तान का 1.6 प्रतिशत है।  इस क्षेत्र में पाई जाने वाली वनस्पतियां एवं प्राणी हमारी बहुमूल्य धरोहर हैं। 
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news