खेल

भारत के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने तमिलनाडु के जी आकाश
06-Jul-2020 3:02 PM
भारत के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने तमिलनाडु के जी आकाश

चेन्नई, 6 जुलाई। तमिलनाडु के जी आकाश देश के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर जबकि उनके राज्य के एम प्रणेश और गोवा के अमेया ऑडी अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स बन गए हैं। आकाश के ग्रैंडमास्टर खिताब की अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) परिषद की हाल में हुई बैठक में पुष्टि की गई। 
चेन्नई के इस खिलाड़ी की फिडे रेटिंग 2495 है। उन्होंने कहा कि वह ग्रैंडमास्टर बनकर खुश हैं और उनका लक्ष्य अपनी रेटिंग 2600 तक पहुंचाना है। आकाश ने पीटीआई-भाषा से कहा, मैं भारत के ग्रैंडमास्टरों की सूची में शामिल होकर खुश हूं। यह मेरे लिए विशेष पल है। मैं कड़ी मेहनत जारी रखूंगा और मेरा लक्ष्य जितना जल्दी हो सके 2600 रेटिंग हासिल करना है।
आकाश ने 2014 में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए एक ब्रेक लिया। उन्होंने 2018 में वापसी की और अपने प्रतिष्ठित जीएम खिताब को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने कहा, मैंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए खेल से समय निकाल लिया और 2018 में वापस आया। मैंने अपने जीएम मानदंडों और शीर्षक को हासिल किया।
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट आकाश ने पिछले साल सिक्किम में नेशनल 'ए' चैंपियनशिप में तीसरा जीएम मानदंड अर्जित किया और इस साल के शुरू में प्राग में चौथा जीएम मानदंड था। चेन्नई के इस खिलाड़ी ने पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन के विश्वेश्वरन से ट्रेनिंग ली है। (एजेंसी)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news