सामान्य ज्ञान

भारतीय सांख्यिकी संस्थान
02-Jul-2020 11:50 AM
भारतीय सांख्यिकी संस्थान

भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आई. एस. आई) कोलकाता के उत्तर उपनगरी बरानगर में स्थित एक शोध संस्थान और विश्वविद्यालय  है। इसकी स्थापना सन् 1931 में प्राध्यापक प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस ने की थी। इसका कार्य सांख्यिकी का शिक्षण, सांख्यिकी में अनुसंधान तथा अन्य वैज्ञानिक व सामाजिक विधाओं में सांख्यिकी का अनुप्रयोग करना है। इसको सन् 1959 में भारतीय संसद के एक विधेयक द्वारा  राष्ट्रीय महत्व की संस्था  का गौरव प्राप्त है।

 इसका मुख्यालय कोलकोता में है। इसके अतिरिक्त इसके दो उपकेन्द्र दिल्ली और बंगलुरू में स्थित हैं। शिक्षण का कार्य कोलकोता, दिल्ली और बंगलुरू में होता है जबकि भारत के अन्य सात शहरों में स्थित इसकी शाखाएं स्टैटिस्टिकल क्वालिटी कन्ट्रोल तथा आपरेशन्स् रिसर्च  के क्षेत्र में सलाह प्रदान करतीं हैं।

आईएसआई के के प्रमुख विभाग हैं- सांख्यिकीय गणित यूनिट , भौतिकी और अनुप्रयुक्त गणित यूनिट,  उन्नत संगणना और सूक्ष्मएलेक्रॉनिकी यूनिट, कंप्यूटर विजन और पैटर्न मान्यता यूनिट, मशीन बुद्धि यूनिट , इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विज्ञान यूनिट और अनुप्रयुक्त सांख्यिकी यूनिट।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news