ताजा खबर

देखें VIDEO : नन्हे हाथी ने खुद पार की नहर, हाथी दल का वीडियो आया सामने
16-Apr-2025 4:34 PM
देखें VIDEO : नन्हे हाथी ने खुद पार की नहर, हाथी दल का वीडियो आया सामने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 16 अप्रैल।
रायगढ़ जिले के जंगलों में विचरण करने वाले जंगली हाथियों के एक दल का जंगल के अंदर नहर पार करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी शावक ने खुद तीन फीट गहरी नहर पार की।

वन विभाग से  मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले क्रोंधा बीट में जंगली हाथियों के एक दल का बेहतरीन वीडियो सामने आया है।
इस दल में हाथियों का दल जंगल में बने एक छोटी नहर को पार करते दिखाई दे रहा है, इस बीच एक हाथी का नन्हा शावक तीन फीट गहरी नहर में गिर जाने के दौरान दल की मुखिया मादा हाथनी ने उसे सहारा देते हुए बाहर निकलने में मदद करते हुए दिखाई दे रही है। वन विभाग के मुताबिक इस दल में 15 हाथी हैं, जिसमे 4 नन्हें हाथी शावक शामिल है। 

 

 

 

यह ड्रोन वीडियो वन विभाग के अधिकारियों के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्यों ने बनाया है। वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार इन दिनों धर्मजयगढ़ वन मंडल में ही कुल 111 हाथी अलग अलग दल में विचरण कर रहा है। 

वन विभाग के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार हाथियों के हर मूवमेंट पर नजऱ रखते हुए प्रभावित गाँव के ग्रामीणों को अलर्ट करते हुए किसी भी हाल में जंगल नहीं जाने अपील की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news