ताजा खबर

पेयजल संकट और सीवरेज के मुद्दे पर गरमाया सदन
16-Apr-2025 12:20 PM
पेयजल संकट और सीवरेज के मुद्दे पर गरमाया सदन

नगर निगम सामान्य सभा में 1089 करोड़ का बजट पेश किया महापौर पूजा विधानी ने

मिशन की खाली कराई जमीन पर बनेगा नालंदा परिसर

बिलासपुर, 16 अप्रैल। नगर निगम बिलासपुर की सामान्य सभा 14 महीने के लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को पहली बार पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभागार में आयोजित हुई। महापौर पूजा विधानी के कार्यकाल की यह पहली सभा थी, जिसकी अध्यक्षता सभापति विनोद सोनी ने की। सदन में जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, पेयजल संकट, सीवरेज, स्मार्ट सिटी के अधूरे काम और राजगीत अरपा पैरी के गायन को लेकर भारी हंगामा देखने को मिला।

बैठक में कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में पानी की किल्लत को लेकर आवाज उठाई। टैंकर, बोर खनन और नियमित जलापूर्ति जैसी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग हुई। महापौर ने आश्वस्त किया कि किसी भी वार्ड में जल संकट नहीं रहने दिया जाएगा और सभी आठ जोनों को त्वरित मरम्मत कार्यों के लिए अतिरिक्त 1-1 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई जा रही है।

कांग्रेस पार्षद भरत कश्यप ने अधूरे सीवरेज कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि “बिलासपुर अब 'खोदा पुर' बन गया है।” इस पर भाजपा पार्षदों ने विरोध किया। वहीं भाजपा पार्षद हेमंत मरकाम ने फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव की कमी को लेकर सवाल उठाया, जिससे सदन में सत्ता और विपक्ष आमने-सामने आ गए।

सभा की शुरुआत में राजगीत ‘अरपा पैरी के धार’ का गायन न किए जाने पर कांग्रेस पार्षद शहजादी कुरैशी ने विरोध दर्ज कराया। उन्होंने इसे राजकीय सम्मान का अपमान बताया। हालांकि सभापति ने उनकी मांग नहीं मानी और प्रश्नकाल की शुरुआत कर दी।

वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा का हवाला देते हुए नजूल भूमि पर रहवासियों को पट्टे वितरण की मांग की। महापौर ने इस विषय पर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने का आश्वासन दिया।

स्मार्ट सिटी योजना पर भी सवालों की बौछार हुई। पार्षदों ने पूछा कि योजना में 800 करोड़ रुपए खर्च हो गए हैं, फिर भी कई कार्य अधूरे क्यों हैं? इस पर निगम अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अब तक कोई अलग से राशि प्राप्त नहीं हुई है, जिससे हंगामा और तेज हो गया।

दोपहर बाद महापौर पूजा विधानी ने 1089 करोड़ रुपए का वार्षिक बजट सदन में प्रस्तुत किया, जो पिछले बजट से अधिक है। बजट में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट, विद्यार्थियों के लिए नालंदा लाइब्रेरी, सड़क निर्माण, जल निकासी और स्ट्रीट लाइट जैसी योजनाओं को शामिल किया गया। सभी 9 एजेंडों पर चर्चा के बाद बहुमत से प्रस्ताव पारित किए गए। नालंदा परिसर का निर्माण मिशन अस्पताल परिसर पर बनेगा, जिसे कुछ समय पहले खाली कराया गया है।

सभा में पार्षद श्याम कार्तिक ने रायपुर रोड पर रुके निर्माण कार्यों का मुद्दा उठाया तो पार्षद पुष्पेन्द्र साहू ने सिरगिट्टी और तिफरा में सफाई की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई।  

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news