“गेंद चीन के पाले में है. हमारे साथ डील करने की ज़रूरत चीन को है, हमें उनके साथ डील करने की आवश्यकता नहीं है.”
यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का है, जो व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान पत्रकारों के सामने पढ़ा.
इस बयान में कहा गया, “चीन जो चाहता है, वो हमारे पास है, यानी अमेरिका के उपभोक्ता.”
प्रेस सचिव लेविट ने कहा, “राष्ट्रपति ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि वो चीन के साथ डील करने के लिए तैयार है, मगर चीन को अमेरिका के साथ डील करनी होगी.”
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके अधिकारियों ने उनके व्यापारिक सहयोगियों से अपील की थी कि अमेरिकी टैरिफ़ के ख़िलाफ़ एकजुट हों और ‘आख़िर तक लड़ने का’ संकल्प लें.
मगर, चीन ने यह भी कहा था कि अमेरिका के साथ बातचीत का ‘दरवाज़ा खुला’ है. (bbc.com/hindi)