ताजा खबर

फर्जी फर्म बना तीन करोड़ की रैनसम मांग, 63 वर्षीय वृद्ध पर 420 दर्ज
16-Apr-2025 9:19 AM
फर्जी फर्म बना तीन करोड़ की रैनसम मांग, 63 वर्षीय वृद्ध पर 420 दर्ज

रायपुर, 16 अप्रैल। फर्जी कांट्रेक्ट पेपर में डायरेक्टरों के फर्जी साइन कर बदनाम करने की धमकी दे तीन करोड़ की रैनसम वसूली का मामला सामने आया है। न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार अवंति विहार निवासी अरविंद अग्रवाल (53) ने  कल देर रात रिपोर्ट दर्ज कराया। इसके मुताबिक 14 साल पहले अनिल चोपड़ा (63) अरविंद अग्रवाल की फर्म सन एंड सन इंफ्रामेटिक प्रालि. में डायरेक्टर था। फर्म का आफिस पचपेड़ी नाका स्थित कलर्स मॉल में है। अनिल ने फर्म से इस्तीफा देकर अरविंद के नाम से फर्जी कांट्रेक्ट पेपर तैयार कराया। उसमें अरविंद और सन एंड सन फर्म के अन्य डायरेक्टरों केभी फर्जी साइन किए। और स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम में आरटीआई के तहत उपयोग कर मूल फर्म को बदनाम करने की धमकी दी । अरविंद अग्रवाल को नोटिस भेजकर तीन करोड़ रूपए की मांग की।इस रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420,467,468,471 का अपराध दर्ज कर लिया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news