ताजा खबर

सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ख़िलाफ़ ईडी की चार्जशीट पर क्या बोली बीजेपी?
16-Apr-2025 8:42 AM
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ख़िलाफ़ ईडी की चार्जशीट पर क्या बोली बीजेपी?

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की है. इसे कांग्रेस ने मोदी सरकार की 'बदले की राजनीति' कहा है.

इस मामले में कांग्रेस के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के दावे को 'आधारहीन और दुर्भावना से प्रेरित' बताया है.

उन्होंने कहा, "नेशनल हेराल्ड केस में आज प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ओर से जो श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम आया है, ये पूरी तरह से तकनीकी मामला है."

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को ध्यान रखना चाहिए कि इस विषय की शुरुआत 2012 में हुई थी और एक जनहित याचिका के द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट ने अक्तूबर 2013 में इस केस की शुरुआत की थी. यानी ये मामला तब दर्ज हुआ था, जब मोदी सरकार आई भी नहीं थी."

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इस पर राजनीति करने का आधार नहीं बनता है.

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "कांग्रेस के ये दावे बहुत खोखले, आधारहीन और दुर्भावना से प्रेरित तथा जांच की प्रक्रिया को प्रभावित करने के विचार से प्रेरित दिखाई देते हैं."(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news