ताजा खबर

गुरुग्राम के नामी अस्पताल में भर्ती महिला ने लगाया यौन हमले का आरोप, पुलिस ने क्या कहा
16-Apr-2025 8:38 AM
गुरुग्राम के नामी अस्पताल में भर्ती महिला ने लगाया यौन हमले का आरोप, पुलिस ने क्या कहा

एक निजी एयरलाइन में कार्यरत महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि गुरुग्राम स्थित एक अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान वहां के एक कर्मचारी ने उन पर यौन हमला किया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह घटना छह अप्रैल की है.

'इंडियन एक्सप्रेस' की ख़बर के मुताबिक़ महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में सोमवार को एफ़आईआर दर्ज कर ली है.

अस्पताल प्रशासन ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वो जांच में पूरा सहयोग कर रहा है. उसने इस मामले से संबंधित सीसीटीवी फ़ुटेज पुलिस को दे दिए हैं.

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने अख़बार को बताया, “सदर पुलिस स्टेशन में पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया.”

पीटीआई के मुताबिक़, गुरुग्राम पुलिस अपराधी की पहचान के लिए अस्पताल के सीसीटीवी फ़ुटेज की जांच कर रही है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news