‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अप्रैल । अवैध रूप से चांदी ले जा रहे महाराष्ट्र के 2 युवक गिरफ्तार किए गए हैं। इनसे 56.300 किलो चांदी की 115 नग साबुन आकर के टुकड़े जब्त किए गए हैं। पुलिस ने इसकी कुल कीमत 52 लाख रूपए बताया है।
ये लोग ईवी स्कूटर ऐथर सी जी 04 पी क्यू 8047 में जा रहे थे ।
मंगलवार दोपहर खमतराई पुलिस को सूचना मिली थी कि दोपहिया वाहन में सवार 02 व्यक्ति अपने पास एम्ल्यूमिनियम जैसे चांदी की सिल्ली रखे है तथा मेटल पार्क उरला से खमतराई की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने पकड़ने भनपुरी चैक में चेक्ंग पाईंट लगाया। इसी दौरान पकड़े गए ।पूछताछ में अपना नाम ओंकार जाधव एवं अजय गेजगे निवासी महाराष्ट्र बताया। उनके पास रखे थैले में चांदी मिली। उन्हें धारा 35 (1), ई बीएनएसएस/303 (3) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।
नाम आरोपी-
01. ओंकार जाधव 23 साल साकिन ग्राम सायसीन तालुका खानपुर जिला सांगली (महाराष्ट्र)
02. अजय गेजगे 23 साल साकिन ग्राम मिरे तालुका मारसीरस जिला सोलापुर(महाराष्ट्र)