अंतरराष्ट्रीय

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत
15-Apr-2025 2:45 PM
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत

पेशावर, 15 अप्रैल पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में मंगलवार को एक ट्रक और यात्री बस के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए।

‘1122 रेस्क्यू’ सेवा के प्रवक्ता ने यहां बताया कि यह दुर्घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में मुख्य सिंधु राजमार्ग पर लक्की घुंडा खेल के पास हुई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पांच एंबुलेंस और एक सहायता वाहन को घटनास्थल पर भेजा गया। बचाव दल ने सभी लोगों को बस से बाहर निकाल लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि घायलों को जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने 10 यात्रियों की मौत पर दुख जताया और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।  (भाषा)

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news