मनोरंजन

चोरी-लूट पर आधारित फिल्मों में नायक और खलनायक के बीच की रेखाएं धुंधली हो जाती हैं: सैफ अली खान
15-Apr-2025 9:18 AM
चोरी-लूट पर आधारित फिल्मों में नायक और खलनायक के बीच की रेखाएं धुंधली हो जाती हैं: सैफ अली खान

मुंबई, 14 अप्रैल। फिल्म “ज्वेल थीफ-द हीस्ट बिगिन्स” में मुख्य भूमिका निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि चोरी व लूट की कहानियों पर आधारित फिल्में दर्शकों को आकर्षित करती हैं, क्योंकि उनमें हर किरदार विशिष्ट चरित्र का होता है और कहानी नैतिक दुविधाओं से भरी होती है।

फिल्म में खान एक आभूषण चोर की भूमिका में हैं, जिसे एक अपराधी सरगना द्वारा दुनिया के सबसे दुर्लभ हीरे - द अफ्रीकन रेड सन - को चुराने के लिए काम पर रखा गया है।

खान ने कहा, “चोरी-लूट वाली फिल्मों में नायक, खलनायक और मास्टरमाइंड के बीच की रेखाएं अक्सर धुंधली हो जाती हैं। इन फिल्मों में मुझे जो बात पसंद है, वह यह है कि एक आदमी तकनीकी रूप से गलत है, वह कानून तोड़ता है, लेकिन वह अच्छे कारण से ऐसा करता है, अपने परिवार में किसी की मदद करने के लिए; यह सम्मानजनक तरह की चोरी है। इसलिए, यह एक रोमांचक किरदार बनाता है।”

उन्होंने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा, “लोगों को इस तरह की फिल्म में कानून तोड़ते हुए लोगों को देखना अच्छा लगता है; यह उन्हें सिस्टम से भिड़ने का मौका देता है।”

"ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स" 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news