ताजा खबर

संयुक्त पुलिस परिवार को पुलिस ने थाना गेट के सामने रोका
28-Mar-2025 10:46 AM
 संयुक्त पुलिस परिवार को  पुलिस ने थाना गेट के सामने रोका

भानुप्रतापुर/रायपुर, 28 मार्च। "पुलिस के सम्मान में संयुक्त पुलिस परिवार मैदान में" इस नारे को लेकर आज संयुक्त पुलिस परिवार के सदस्य उज्जवल दीवान के नेतृत्व में भानुप्रतापपुर थाना का घेराव करने निकले जिसमे भारी संख्या में पुलिस परिवार की महिलाएं मौजूद थी। इस दौरान पुलिस परिवार को ही पुलिस वालों ने रोक लिया सांसद भोजराज नाग व टिकेश्वर जैन के ऊपर एफआईआर करवाने तथा सँयुक्त पुलिस परिवार ( जिला बल, सशस्त्र बल, डीएसएफ, सहायक आरक्षक, गोपनीय सैनिक, नगरसेना, जेल विभाग ) की बहुप्रतीक्षित मांगों को जैसे पुलिस कर्मचारियों का समस्त भत्ता सातवें वेतनमान के हिसाब से देना व 2800 रुपये ग्रेड पे करना, समस्त सहायक आरक्षकों को डीएसएफ बनाना जो कि 1 वर्ष से मंत्रालय में लंबित है, डीएसएफ जवानों को 1900 रुपये ग्रेड पे और अनुकम्पा नियुक्ति जो 1 वर्ष से मंत्रालय में लंबित है, गोपनीय सैनिकों को बेवजह सेवा से पृथक किया गया है उनकी बहाली व नियमित करना, सेवा से निकाले गए सहायक आरक्षकों को सेवा में वापस लेना, नगर सेना के जवानों को रेगुलर करना तथा उनके वेतन भत्ते बढ़ाना, जेल विभाग के जवानो को जिला पुलिस बल के बराबर वेतन व सुविधा देने जैसे अन्य मांगों को पूरा करवाने तथा पुलिस कर्मचारियों के ऊपर हो रहे अत्याचार, राजनीतिक दबाव और शोषण को खत्म करने के लिए उज्जवल दीवान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस परिवार के सदस्य भानुप्रतापपुर थाना का घेराव करने के लिए निकले थे तभी भानुप्रतापपुर पुलिस ने उन्हें  थाना गेट के सामने ही रोक लिया तथा अंदर नहीं जाने दिया पुलिस कर्मचारियों के परिजनों के अंदर काफी आक्रोश देखने को मिला और वह सांसद भोजराज नाग व टिकेश्वर जैन के ऊपर कार्यवाही व अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए वहीं गेट के सामने धरने पर बैठ गए फिर उज्जवल दीवान ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष महेश जैन को फोन कर पूछा कि क्या टिकेश्वर जैन व भोजराज नाग को भारतीय जनता पार्टी बचाने का प्रयास कर रही है तब महेश जैन ने बताया कि पार्टी गाइडलाइन व कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी तथा जो गलत होगा उस पर कार्यवाही होगी किसी को नही बचाया जा रहा है फिर पुलिस अधीक्षक कांकेर को फोन लगाने पर उन्होंने फोन नही उठाया तब SDM भानुप्रतापपुर के मानने व समझाने के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन देने पर पुलिस परिवार के सदस्यों ने शांतिपूर्वक अपना कार्यक्रम खत्म किया तथा चेतावनी दिया की यदि सांसद भोजराज नाग व टिकेश्वर जैन पर कार्यवाही नही होगी तथा उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो भविष्य में पुलिस परिवार द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news