ताजा खबर

मैं उनमें से नहीं जो चुनावी हार से निराश हो जाऊं:शरद पवार
28-Mar-2025 9:55 AM
मैं उनमें से नहीं जो चुनावी हार से निराश हो जाऊं:शरद पवार

नयी दिल्ली, 27 मार्च। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा -एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह चुनावी हार से निराश होने वाले व्यक्ति नहीं हैं और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भविष्य के चुनावों के लिए तैयार रहने का आग्रह किया।

यहां राकांपा-एसपी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए पवार ने संगठन को मजबूत करने और उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया जहां वह बिहार और केरल जैसे चुनावी राज्यों में बदलाव ला सकता है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था, विशेषकर कृषि क्षेत्र की स्थिति पर चिंता व्यक्त की।

पवार ने पार्टी नेताओं से लोगों के बीच नए जोश से काम करने और संगठन को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने को कहा।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद यह राकांपा-एसपी की पहली विस्तारित कार्यसमिति बैठक थी। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news