ताजा खबर

पुराने आरोपी ने चौक अपने नाम किया
28-Mar-2025 9:18 AM
पुराने आरोपी ने चौक अपने नाम किया

रायपुर, मार्च। रोहिणीपुरम डीडीनगर को राजधानी की सबसे व्यवस्थित कॉलोनी माना जाता है। यूं तो किसी भी चौक चौराहे का नाम किसी महापुरुष या प्रतीक चिन्ह के नाम पर रखने की परंपरा है। लेकिन यह शायद ऐसा पहला चौराहा है जिसका नाम इसकी विशाल बनावट पर गोल चौक ही पड़ गया। लेकिन अब इस पर इलाके के बदमाशों की नजर पड़ गई है । डीडी नगर पुलिस के पुराने आरोपी गोलु   निर्मलकर ने उ की मात्रा लगाकर अपने नाम दे दिया है । कुछ जागरूक नागरिकों ने महापौर मीनल चौबे को सोशल मीडिया में टैग कर ट्वीट किया है-इस पर पुलिस से आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करवाएं।हँसी और अपमान का विषय बन रहा ,स्थानीय लोग नाराज हैं। सम्पत्ति विरूपण का मामला तो है ही। आयपास Cctv लगे हीं हैं चैक किया जाए तो यह हरकत किस दिन की गई पूरा.... दिख जायेगा। गोलू निर्मलकर नाम है आरोपी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news