मनोरंजन

क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड: दोसांझ बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, पायल सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
26-Mar-2025 10:20 PM
क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड: दोसांझ बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, पायल सर्वश्रेष्ठ निर्देशक

मुंबई, 26 मार्च। पायल कपाड़िया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’’ को ‘‘सातवें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स’’ में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

यहां मंगलवार रात को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ को ‘अमर सिंह चमकीला’ में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, जबकि दर्शना राजेंद्रन को ‘‘पैराडाइज’’ में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

समारोह में रवि किशन को ‘‘लापता लेडीज़’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का और कनी कुसरुति को ‘‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

एक प्रेस विज्ञप्ति में दोसांझ ने कहा, ‘‘मैं यह पुरस्कार ‘अमर सिंह चमकीला’ और इम्तियाज सर को समर्पित करता हूं, जिन्होंने इस खूबसूरत फिल्म को जीवंत किया। मुझे इसका हिस्सा बनने का मौका मिला, यह पूरी तरह से इम्तियाज सर की कड़ी मेहनत का नतीजा है। फिल्म के सभी कलाकारों और क्रू को बहुत-बहुत धन्यवाद।’’

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाली कपाड़िया ने एक अन्य उपलब्धि के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

रिची मेहता की ड्रामा सीरीज़ ‘पोचर’ ने सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज का पुरस्कार मिला। इसी सीरिज की मुख्य अभिनेत्री निमिशा सजयान को वेब सीरीज श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। बरुन सोबती को ‘‘रात जवान है’’ में उनके काम के लिए वेब सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news