मनोरंजन

शूटिंग के दौरान वरुण धवन को लगी चोट, बोले- ‘ठीक होने में कितना समय लगेगा’
26-Mar-2025 2:03 PM
शूटिंग के दौरान वरुण धवन को लगी चोट, बोले- ‘ठीक होने में कितना समय लगेगा’

मुंबई, 26 मार्च । अभिनेता वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग ऋषिकेश में चल रही है। वह शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अभिनेता ने बताया कि उनकी उंगली में चोट लग गई है। अभिनेता ने प्रशंसकों से सवाल किया कि इसे ठीक होने में कितना समय लग सकता है। वरुण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे अपनी छोटी उंगली को बर्फ के कटोरे में रखकर उस पर हल्‍का दबाव देते नजर आए। उन्होंने लिखा, “आपकी उंगली को ठीक होने में कितना समय लगता है।” हालांकि, अभिनेता ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि उन्हें चोट कैसे लगी। इससे पहले एक पोस्ट में अभिनेता ने ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग के दौरान लगी चोट की भी जानकारी दी थी। उन्होंने प्रशंसकों को उंगली में लगी चोट दिखाई थी। घायल उंगली की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यह एक गहरा जख्म है।” तस्वीर में उनकी उंगली पर कट के निशान हैं।

 

हालांकि, इससे पहले एक और चोट का जिक्र उन्होंने किया था। इंस्टाग्राम पर अपने हाथ और बाइसेप्स का क्लोज-अप पोस्ट किया था, जिसमें हल्की खरोंच और चोट के निशान दिखाई दिए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ में दिखाई देंगे। फिल्म में वरुण के साथ सनी देओल, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘बॉर्डर 2’ का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर किया है। वरुण के पास जान्हवी कपूर के साथ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी है। वरुण के पास पूजा हेगड़े के साथ ‘है जवानी तो इश्क होना है’ भी है, जिसकी शूटिंग 22 मार्च से ऋषिकेश में शुरू हो चुकी है। इंस्टाग्राम पर वरुण ने ऋषिकेश से कई तस्वीरें, वीडियोज शेयर की, वीडियो में वरुण और पूजा साथ में गंगा आरती करते हुए दिखाई दिए, एक अन्य तस्वीर में वे एक पौधे को पानी देते हुए दिखाई दिए। इस प्रोजेक्ट का निर्माण रमेश तौरानी ने किया है। वरुण और पूजा के अलावा, ड्रामा की कास्ट में मृणाल ठाकुर, कुबरा सैत, मनीष पॉल, रोहित सराफ, राजीव खंडेलवाल, नितीश निर्मल और श्रीलीला भी हैं। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news