रायपुर, 25 मार्च। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर (छ.ग.) द्वारा माह मार्च2025में दिनांक 27.03.2025को निधि आपके निकट 2.0के अंतर्गत छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी 25जिलों में क्रमश: जनपद पंचायत बालोद, कलेक्टोरेटपरिसर श्रम कार्यालयबलोदाबाज़ार, जनपद पंचायत वद्रफ नगरबलरामपुर,जनपद पंचायत बेमेतरा, ई.एस.आई.सी.ब्रांच ऑफिस बिलासपुर।
संगठन ने बताया कि जिला पंचायत धमतरी, ई.एस.आई.सी. ब्रांच ऑफिस राधिका नगर भिलाई भिलाई-दुर्ग, आर.टी.ओ. ऑफिस/श्रम कार्यालय टिकर कला गोरेला-पेंड्रा-मरवाही, कलेक्टोरेटऑफिस जांजगीर जांजगीर-चाम्पा, जिला पंचायत जशपुर, जिला पंचायतकबीरधाम(कवर्धा), जनपद पंचायतखैरागढख़ैरागढ़-छुईखदान-गंडई, श्रम कार्यालय कोरबा,जनपद पंचायत सोनहट कोरिया (बैकुंठपुर)।
संगठन ने बताया कि जिला पंचायत महासमुंद, नगर पालिका परिषद् मनेन्द्रगढ़, जनपद पंचायत मोहला मोहला-मानपुर-चौकी, कलेक्टोरेट कैंपस कमरा नंबर 252 मुंगेली, ई.एस.आई.सी.कार्यालय रायगढ़, ई.एस.आई.सी.ब्रांच ऑफिस चौबे कॉलोनी रायपुर, ई.एस.आई.सी. कार्यालय राजनांदगांव, जनपद पंचायत सारंगढ़, श्रम कार्यलय अंबिकापुर, नगर पालिका परिषद् गुरपत रोड सक्ती।
संगठन ने बताया कि जिला पंचायत सूरजपुरस्थानों पर कैम्प का आयोजन किया जाएगाढ्ढअत: समस्त नियोक्ताओं/ अंशधारकों/पेंशनरों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं/शिकायतों के निराकरण हेतु उक्त स्थानों पर जिला नोडल अधिकारी से संपर्क करें।