कारोबार

जे30 रायपुर आईटीएफ वल्र्ड टेनिस टूर जूनियर्स मुख्य ड्रॉ
25-Mar-2025 1:45 PM
जे30 रायपुर आईटीएफ वल्र्ड टेनिस टूर जूनियर्स मुख्य ड्रॉ

रायपुर, 25 मार्च। रायपुर आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025 में आज से मुख्य ड्रॉ  मुकाबले शुरू हो गए। रायपुर इंटरनेशनल टेनिस अकादमी, कृषक नगर में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अंडर-18 लडक़ों और लड़कियों के एकल वर्ग के पहले दौर  के रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।

बालक एकल अंडर-18 – मुख्य ड्रॉ प्रथम दौर परिणाम ( यशविन दहिया (भारत) ने तेजस रवि (भारत) को हराया – 6-3, 6-4  सक्षम भंसाली (भारत) ने कनिष्क खथुरिया (भारत) को हराया – 6-1, 3-6, 7-6(2) निर्वाण थिंगबाईजम (भारत) ने ध्रुव घंघास (भारत) को हराया – 6-3, 6-1 आयुष पूजारी (भारत) ने रोहिन प्रेमचंदानी (भारत) को हराया – 6-2, 7-5, चुक्का लक्षय वर्धन (भारत) ने मान्यु रेड्डी थोता (अमेरिका) को हराया – 4-6, 6-3, 7-5, आर्यन फोगाट (भारत) ने किशोर श्रीराम (भारत) को हराया – 6-4, 6-3, आहान मिश्रा (भारत) ने अथर्वराज बलानी (भारत) को हराया – 7-5, 6-4, अभिनव गौड़ पुट्टा (ऑस्ट्रेलिया) ने रौनक कश्यप (भारत) को हराया – 6-4, 6-0, बालिका एकल अंडर-18 – मुख्य ड्रॉ प्रथम दौर परिणाम , अक्षिता अंतिल (भारत) ने नोराह चौधरी (कनाडा) को हराया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news