राष्ट्रीय

कुणाल कामरा कलाकार के तौर पर आसान लक्ष्य, इसलिए हो रही कार्रवाई : रोहित पवार
25-Mar-2025 1:01 PM
कुणाल कामरा कलाकार के तौर पर आसान लक्ष्य, इसलिए हो रही कार्रवाई : रोहित पवार

 मुंबई, 25 मार्च । स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने नाम लिए बिना एक वीडियो के माध्यम से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे काे टारगेट किया। इसके बाद से कॉमेडियन का विरोध हो रहा है। पहले उनके स्टूडियो में तोड़फोड़ की गई और अब पुलिस ने उन्‍हें पूछताछ के लिए बुलाया है। एकनाथ शिंदे से जुड़े इस विवाद के बीच कॉमेडियन ने अपने बयानों के लेकर साफ कर दिया है कि वह माफी नहीं मांगेंगे। कुणाल कामरा के इस बयान पर एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार ने कहा कि कॉमेडियन ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि वह एक कलाकार के रूप में आसान लक्ष्य हैं, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई की खार पुलिस ने समन भेजा है। कुणाल कामरा महाराष्ट्र से बाहर हैं, इसलिए यह समन उन्हें व्हाट्सएप पर भी भेजा गया है। दूसरी ओर कुणाल कामरा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने हैबिटेट क्लब में हुई तोड़फोड़ की निंदा भी की और माफी नहीं मांगने की बात कही। कॉमेडियन ने कहा, "मनोरंजन स्थल केवल एक मंच है। सभी प्रकार के शो के लिए एक जगह है। हैबिटेट (या कोई अन्य स्थल) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है, न ही उसके पास इस बात पर कोई नियंत्रण है कि मैं क्या कहता या करता हूं।

 

न ही कोई राजनीतिक दल ऐसा करता है।" कामरा ने आगे कहा, "किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी आयोजन स्थल पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जितना टमाटर ले जा रही एक ट्रक को इसलिए पलट देना, क्योंकि परोसा गया बटर चिकन आपको पसंद नहीं आया।" उन्हें मिल रही धमकियों को लेकर कामरा ने कहा, "भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हमारे अधिकार का उपयोग केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, भले ही आज का मीडिया हमें अन्यथा विश्वास दिलाए। एक शक्तिशाली सार्वजनिक व्यक्ति की कीमत पर मजाक को बर्दाश्त न कर पाने की आपकी अक्षमता मेरे अधिकार की प्रकृति को नहीं बदलती। जहां तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के सर्कस का मजाक उड़ाना कानून के विरुद्ध नहीं है। मैं अपने खिलाफ की गई किसी भी कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस और अदालत के साथ सहयोग करने को तैयार हूं।" --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news