ताजा खबर

अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का एक और आरोपी पुणे से गिरफ्तार
24-Mar-2025 1:03 PM
अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का एक और आरोपी पुणे से गिरफ्तार

 4 आपोपी पकड़े जा चुके हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 24 मार्च।
मिशन सायबर सुरक्षा के तहत सायबर सेल राजनांदगांव पुलिस ने कंबोडिया स्कैम सेंटर के इंटरनेशनल सायबर ठग को पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। पूर्व में भी इंटरनेशनल सायबर ठग गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

गिरफ्तार आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर कम्बोडिया स्थित स्कैम सेंटर में बैठकर भारतीय लोगों से ठगी करता था। इंटरनेशनल सायबर ठगों के गिरोह द्वारा कम्बोडिया स्थित स्कैम सेंटर में शादी डॉट कॉम, प्लेटफार्म एवं अदोनी वन ग्रुप, सिस्कोए कॉस्टकॉप आदि फर्जी इन्वेस्टमेंट कंपनी एवं ऑनलाइन जॉब व टॉस्क के नाम से भारतीयों से ठगी किया जाता था। गिरोह द्वारा देशभर की विभिन्न राज्यों के लोगों से करीब 10 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 नग मोबाइल सेट, 2 नग एटीएम कार्ड्स व 9 नग सिम कार्ड जब्त किया गया। 

पुलिस के अनुसार 23 जनवरी 2025 को प्रार्थी रूपेश साहू संचालक च्वाईस सेंटर स्टेशन रोड निवासी लखोली ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके बैंक ऑफ बड़ोदा स्थित बैंक खाता में 22 दिसंबर 2024 को राजनांदगांव निवासी आशुतोष शर्मा द्वारा धोखाधड़ीपूर्वक कहीं से ठगी गई रकम कुल 90 हजार रुपए को मंगाने से प्रार्थी का उक्त बैंक खाता फ्रीज हो गया है। प्रार्थी की सूचना पर आरोपी आशुतोष  शर्मा के विरूद्ध धारा 318(4) बीएनएसए 66(सी) आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेन्द्र सिंह एवं प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की पतातलाश करने हेतु टीम गठित किया गया। पुलिस टीम द्वारा सर्वप्रथम आरोपी आशुतोष शर्मा से कड़ाई से पूछताछ की गई। 

आशुतोष शर्मा के मेमोरंडम के आधार पर मामले में 3 आरोपी  श्रेणिक कुमार सांघवी  गुजरात को वलसाड गुजरात से एवं अन्य आरोपी 2 शुभम तिवारी डोंगरगढ़  को डोंगरगढ़ से व दीपक नरेडी  ग्राम बसंतपुर डोंगरगढ़ एवं रोहित महेश कुमार वीरवानी पुणे महाराष्ट्र हाल.  वेस्ट अंधेरी मुंबई (महाराष्ट्र)को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध पृथक से धारा 319, 317 (4), 112, 61 बीएनएस व धारा 66 (सी) आईटी एक्ट जोडी गई है। उक्त चारों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

 एयरपोर्ट से आरोपी गिरफ्तार
 

गिरफ्तार आरोपी श्रेणिक व रोहित वीरवानी के मेमोरंडम कथन एवं साक्ष्यों के आधार पर कम्बोडिया देश स्थित स्कैम सेंटर में जाकर ठग गिरोहों के साथ सक्रिय रहकर ठगी हेतु विभिन्न बैंक खाता कीट व रजिस्टर्ड सिम कार्ड प्रोवाइड कराने, ठगी करने में गिरोह की सहायता करने एवं उन्हीं भारतीय रकम से क्रिप्टोकरेंसी यूएसडीटी (यूएस डॉलर टेथर) खरीदकर वापस कम्बोडिया साइबर ठगों को पहुंचाने में मदद करने का काम करने वाले आरोपी अल्केश कुमार प्रेमजी भाई मांगे निवासी डुंगरी वल्साड़ गुजरात जो कि कंबोडिया से वापस बैंकॉक होते  पुणे  एयरपोर्ट आने की सूचना पर राजनांदगांव साइबर टीम द्वारा 20 मार्च को पुलिस थाना विमानतल पुणे शहर क्षेत्र में जाकर हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया एवं मौके पर आरोपी के कब्जे से ठगी करने में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल सेट, 02 नग एटीएम काड्र्स व 8 नग सिम कार्ड को विधिवत जब्त किया गया।

 अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश
गिरफ्तार आरोपी अलकेश को 21 मार्च को गिरफ्तार कर शिवाजी नगर पुणे स्थित न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर आरोपी को पुलिस थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव लाया गया है, जिसे न्यायालय राजनांदगांव न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया जा रहा है। 

 

 

 

गिरफ्तार आरोपी अलकेश मांगे जनवरी 2025 से कंबोडिया गया हुआ था। आरोपी द्वारा कंबोडिया जाने के पूर्व भी मुंबई में अपने अन्य साथियों के साथ सक्रिय रहकर कंबोडिया स्थित स्कैम सेंटर को बैंक खाता व कीट उपलब्ध कराने का काम किया जाता था। गिरफ्तार आरोपी और उसके गिरोह द्वारा कंबोडिया स्कैम सेंटर में बैठकर देशभर के भोले भाले लोगों से शादी डॉट कॉम, प्लेटफार्म एवं अदोनी वन ग्रुप, सिस्को, कॉस्टकॉप आदि फर्जी इन्वेस्टमेंट कंपनी एवं ऑनलाइन जॉब व टॉस्क के नाम से करोड़ों रुपए की ठगी करने की जानकारी मिली। 

प्रकरण में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news