भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह आईपीएल 2025 में कमेंट्री को लेकर विवादों में हैं.
यह मामला रविवार को खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच से जुड़ा है.
इस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जोफ़्रा आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से 18वां ओवर फेंका था. तब पिच पर ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
जब क्लासेन ने आर्चर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार चौके लगाए, तो हरभजन सिंह ने टिप्पणी की.
उन्होंने कहा, “लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज़ भागता है, और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज़ भागा है.”
इस टिप्पणी को सोशल मीडिया यूज़र्स ने नाराज़गी जताई. यूज़र्स ने मांग की कि हरभजन सिंह को आईपीएल 2025 की कमेंट्री पेनल से हटाया जाए.
बिस्वजीत नामक यूज़र्स ने लिखा, "हरभजन सिंह आर्चर को काली टैक्सी कह रहे हैं." उन्होंने इसकी एक क्लिप भी एक्स पर पोस्ट की.
वहीं, अन्य यूज़र ने लिखा, "हरभजन सिंह ने जोफ़्रा आर्चर को हिंदी कमेंट्री में काली टैक्सी कहा. यह बहुत ही ख़राब बात है. कृपया इन्हें बैन कीजिए." (bbc.com/hindi)