ताजा खबर

कर्नाटक के नेताओं के ‘हनीट्रैप’ में फंसने के दावों पर शिवकुमार ने कहा, इस पर कुछ नहीं बोलूंगा
24-Mar-2025 9:11 AM
कर्नाटक के नेताओं के ‘हनीट्रैप’ में फंसने के दावों पर शिवकुमार ने कहा, इस पर कुछ नहीं बोलूंगा

बेंगलुरु, 23 मार्च। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने रविवार को कहा कि वह उन दावों पर कुछ नहीं बोलेंगे जिनमें कहा गया है कि कर्नाटक के मंत्री और विधायक ‘हनीट्रैप’ रैकेट का शिकार हुए हैं।

हालिया दिनों में राज्य में यह मुद्दा गहरा गया है। बृहस्पतिवार को विधानसभा में बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री के.एन. राजन्ना ने दावा किया कि विभिन्न दलों के 48 विधायकों को ‘हनीट्रैप’ में फंसाया गया है और यह नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है, जिसमें कई केंद्रीय मंत्री भी फंस गए हैं।

शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख के तौर पर उन्होंने राजन्ना से बात की और उनसे शिकायत दर्ज कराने को कहा है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं बता सकता कि उन्होंने मुझसे क्या कहा। मैंने उनसे शिकायत दर्ज कराने को कहा।’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news