तेलंगाना स्टेट कमेटी, प्लाटून नम्बर 9 व 10 के पार्टी सदस्य शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 23 मार्च। लाल आतंक को यहां एक बार फिर झटका लगा है। 11 लाख के 6 ईनामी नक्सलियों सहित 22 नक्सलियों ने नक्सलपंथ से तौबा करते हुए आतंक के रास्ता को छोडक़र समाज की मुख्य धारा से जुडऩे आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें तेलंगाना स्टेट कमेटी , प्लाटून नम्बर 9 व 10 के पार्टी सदस्य, गंगालुर एरिया कमेटी के हिरमागुंडा आरपीसी व पामेड़ एरिया कमेटी व कोंडापल्ली आरपीसी के सदस्य शामिल है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान व सरकार की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आयतू पुनेम उर्फ गट्टा कोरसागुडा स्कूलपारा थाना बासागुड़ा पद एओबी डिवीजन अन्तर्गत प्लाटून नं. 01 पार्टी सदस्य, ईनाम -02.00 लाख वर्ष 2014 से सक्रिय, पाण्डू कुंजाम कोण्डापल्ली कुम्हारपारा थाना तर्रेम पद प्लाटून नं. 09 का पार्टी सदस्य ईनाम राशि 02.00 लाख, वर्ष 2011 से सक्रिय, कोसी तामो कोण्डापल्ली तामोपारा थाना तर्रेम पद प्लाटून नं. 10 का पार्टी सदस्य ईनाम राशि 02.00 लाख, वर्ष 2022 से सक्रिय, सोना कुंजाम कोण्डापल्ली तामोपारा थाना तर्रेम पद तेलंगाना स्टेट कमेटी अन्तर्गत प्लाटून में पार्टी सदस्य ईनाम राशि 02.00 लाख, वर्ष 2016 से सक्रिय, लिंगेश पदम उर्फ मेसू पदम सावनार मुकापारा थाना गंगालूर पद गंगालूर एरिया कमेटी पार्टी सदस्य/सप्लाई टीम सदस्य ईनाम राशि- 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2010 से सक्रिय, टिबरू राम माड़वी उर्फ बड्डे चोखनपाल खालेपारा थाना गंगालूर पद कमकानार आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, ईनाम राशि 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2005 से सक्रिय, लखमा कड़ती चोखनपाल खालेपारा थाना गंगालूर पद ग्राम कमकानार डीएकेएमएस अध्यक्ष, वर्ष 2005 से सक्रिय, आयता पण्डा जीड़पल्ली पटेलपारा थाना तर्रेम पद ग्राम जीडपल्ली डीएकेएमएस अध्यक्ष वर्ष 2001 से सक्रिय, मंगू हेमला हिरमागुण्डा पटेलपारा थाना गंगालूर पद हिरमागुण्डा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ‘ए’ सेक्शन कमाण्डर वर्ष 2003 से सक्रिय, भीमा पोटाम हिरमागुण्डा गायतापारा थाना गंगालूर पद हिरमागुण्डा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ‘बी’ सेक्शन कमाण्डर वर्ष 2009 से सक्रिय, राजू वेको हिरमागुण्डा गोदेपारा थाना गंगालूर पद हिरमागुण्डा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ‘सी’ सेक्शन कमाण्डर वर्ष 2006 से सक्रिय, बुधरी मडक़म हिरमागुण्डा कोटेलपारा थाना गंगालूर पद हिरमागुण्डा आरपीसी सीएनएम सदस्य वर्ष 2009 से सक्रिय, हिड़मा मण्डावी हिरमागुण्डा कोटेलपारा थाना गंगालूर पद ग्राम हिरमागुण्डा भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर वर्ष 2001 से सक्रिय, जोगा माड़वी हिरमागुण्डा थाना गंगालूर पद हिरमागुण्डा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन सदस्य वर्ष 2007 से सक्रिय , पोज्जा तामो कोण्डापल्ली कुम्हारपारा थाना तर्रेम पद कोण्डापल्ली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य वर्ष 2012 से सक्रिय, हुंगा मुचाकी कोण्डापल्ली सिंगापारा थाना तर्रेम पद कोण्डापल्ली आरपीसी सीएनएम सदस्य वर्ष 2005 से सक्रिय, महेश एसम कोण्डापल्ली भोगामपारा थाना तर्रेम पद ग्राम कोण्डापल्ली जीआरडी सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय, चैतू मोडिय़ाम कोण्डापल्ली कुम्हारपारा थाना तर्रेम पद कोण्डापल्ली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य वर्ष 2005 से सक्रिय, रामबाबू वेलकम जीड़पल्ली पटेलपारा थाना तर्रेम पद ग्राम जीडपल्ली जीआरडी कमाण्डर वर्ष 2016 से सक्रिय, आयतू तामो कोण्डापल्ली तामोपारा थाना तर्रेम पद ग्राम कोण्डापल्ली जीआरडी सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय, लच्छू मडक़म कोण्डापल्ली बाजारपारा थाना तर्रेम पद ग्राम कोण्डापल्ली जीआरडी सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय, वेंकट स्वामी पुनेम कोण्डापल्ली स्कूलपार थाना तर्रेम पद ग्राम कोण्डापल्ली डीएकेएमएस अध्यक्ष/ कोण्डापल्ली मूलवासी बचाओ मंच अध्यक्ष वर्ष 1997 से सक्रिय।
संगठन छोडऩे का कारण
छग शासन की पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार-प्रसार] पुनर्वास योजना के तहत लाभ व परिवार के साथ खुशहाल जीवन जीने की सोच लिये समाज के भटके माओवादियों ने संगठन में उनके कार्यो की उपेक्षा करने] भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर,छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त माओवादियों द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया।
आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000-25000/- रूपये पच्चीस हजार रूपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।