कारोबार

बैंक ऑफ बड़ौदा ने की बड़ौदाएमडिजिनेक्स्ट मोबाइल ऐप शुरू
22-Mar-2025 2:03 PM
बैंक ऑफ बड़ौदा ने की बड़ौदाएमडिजिनेक्स्ट मोबाइल ऐप शुरू

रायपुर, 22 मार्च। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बताया कि बैंक ने बड़ौदा कैश मैनेजमेंट सर्विसेज का उपयोग करने वाले बैंक के कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए नकदी प्रबंधन सेवासे संबंधित एक विशिष्ट ऐपबड़ौदाएमडिजिनेक्स्टमोबाइल ऐप की शुरुआत करने की घोषणा की। इससे बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत के उन चुनिंदा बैंकों में शामिल हो गया है जिन्होंने कॉरपोरेट्स की नकदी प्रबंधनसंबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए विशिष्ट ऐप की पेशकश की है।

बैंक ने बताया कि  कई महत्वपूर्ण भुगतान प्रणालियों की पेशकश के साथ, बड़ौदाएमडिजिनेक्स्टमोबाइल ऐप कॉर्पोरेट्स के वर्किंग कैपिटलएवंकैश फ़्लोप्रबंधन के तरीके को बदलते हुए उनके लेनदेन में तेजी लाएगा जिससे वे अधिक दक्षता के साथ अपने व्यवसाय को संचालित कर पाएंगे। अत्याधुनिक तकनीक पर आधारितबड़ौदाएमडिजिनेक्स्ट मोबाइल ऐप को कॉर्पोरेट्स के लिए सुचारु नकदी प्रबंधन और सुव्यवस्थित वर्कफ़्लो के हिसाब से तैयार किया गया है। उपयोगी और उन्नत वित्तीय टूल्स तक 24&7 एक्सेसके माध्यम से यह ऐप कॉर्पोरेट ग्राहकों को कभी भी, कहीं भी त्वरित और बेहतर वित्तीय निर्णय लेने में सहायता करता है।

बैंक ने बताया कि ऐप के शुभारंभ के अवसर पर बात करते हुए, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी देबदत्त चांद ने कहा, कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए बड़ौदाएमडिजिनेक्स्टमोबाइल ऐप की शुरुआत के साथ, श्रेष्ठनकदी प्रबंधन और बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हुए हम कॉर्पोरेट ग्राहकों को बेहतरीन ग्राहक अनुभव प्रदान करने जा रहे हैं। यह ऐप एक यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस, अत्याधुनिक टूल्स एवं विशिष्टताओंतथाबाधारहित लेनदेन के साथ-साथ, हमारे ग्राहकों को विस्तृत इनसाइट्सभी प्रदान करेगा।

जो उन्हें प्रतिस्पर्धी व्यावसायिक परिदृश्य में प्रतिस्पर्धियों से एक कदम आगे रहने में मदद करेगा। 
बैंक ने बताया कि  कार्यपालक निदेशक ललित त्यागी ने कहा, बड़ौदाएमडिजिनेक्स्ट मोबाइल ऐप की शुरुआत नकदी प्रबंधन सेवाओं की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील स्तंभ है, जो नवोन्मेषी और भविष्य के लिए तैयार डिजिटल सोल्यूशंस प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। भारत में कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए एक विश्वसनीय बैंकिंग साझेदार के रूप में, यह ऐप हमारे कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए कैश फ्लो प्रबंधन के क्षेत्र में सुविधा, दक्षता और नियंत्रण में वृद्धि करेगा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news