ताजा खबर

पटवारी से आरआई भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी, ईओडब्ल्यू से जांच की अनुशंसा
20-Mar-2025 5:28 PM
 पटवारी से आरआई भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी, ईओडब्ल्यू से जांच की अनुशंसा

  जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट जीएडी को भेजी  

‘छत्तीसगढ़’ की विशेष रिपोर्ट

रायपुर, 20 मार्च (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। पटवारी से राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी मिलने पर कमेटी ने इस पूरे मामले की ईओडब्ल्यू-एसीबी से जांच की सिफारिश की है। 

बताया गया कि पटवारी से राजस्व निरीक्षक के 90 रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए विभागीय भर्ती परीक्षा हुई थी। भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत हुई थी। सीएम सचिवालय तक शिकायत प्रकरण पहुंचने के बाद जांच कराई गई। 

यह बात उभरकर सामने आई है कि चयनित 22 अभ्यर्थियों को एक जगह बिठाकर परीक्षा ली गई और फिर चयन किया गया। हर स्तर पर गड़बडिय़ां पाई गई। शिकायत आने के बाद 23 अगस्त 2024 को 5 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई थी। 

जांच कमेटी में विशेष सचिव खाद्य केडी कुंजाम, उपसचिव डॉ. फरिहाआलम सिद्दीकी उपसचिव के अलावा अजय कुमार त्रिपाठी, श्रीमती अंशिका ऋषि पाण्डेय और राकेश साहू थे। कमेटी से 15 दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन मांगा गया था। जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है, और कमेटी ने प्रकरण की विस्तृत जांच की जरूरत बताई है।  सामान्य प्रशासन विभाग से इस पूरे मामले की मुख्य तकनीकी परीक्षक, और ईओडब्ल्यू-एसीबी से जांच कराने की सिफारिश की गई है। सिफारिश में कहा गया है कि इसमें तकनीकी विशेषज्ञों से जांच कराने की जरूरत बताई गई है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news