‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च। रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित नवीन अग्रवाल ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के वतन चंद्राकर को 2 वोट से हराया।
रायपुर कलेक्टोरेट परिसर में गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव हुए। भाजपा ने नवीन अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित किया। जबकि कांग्रेस ने वतन चंद्राकर को प्रत्याशी बनाया।
कुल 16 सदस्यीय जिला पंचायत में भाजपा समर्थित अध्यक्ष प्रत्याशी नवीन अग्रवाल को 9 वोट हासिल हुए जबकि कांग्रेस के वतन चंद्राकर को 7 वोट ही मिल पाए। चुनाव के दौरान भारी गहमागहमी रही। चुनाव की तिथि दो बार बदली गई थी।