इसराइल ने हवाई हमलों के बाद ग़ज़ा में ज़मीनी अभियान तेज़ कर दिया है.
हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दो दिनों में इसराइली हमलों में 430 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.
इसराइल रक्षा बल (आईडीएफ़) ने कहा कि उनकी सेना नेत्ज़ारिम कॉरिडोर तक पहुंच गई है, जो ग़ज़ा पट्टी को उत्तर और पश्चिम में बांटती है.
ग़ज़ा में नए हमलों से इसराइल और हमास के बीच जनवरी से लागू युद्धविराम समझौते की समाप्ति का संकेत मिलता है.
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि डेर अल-बलाह स्थित उसके परिसर में विस्फोट में दो लोग मारे गए है, जिसमें एक संयुक्त राष्ट्र का कर्मचारी भी शामिल था.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जांच शुरू की जाएगी, लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इसके लिए इसराइल ज़िम्मेदार है.
बुधवार को एक वीडियो संदेश में इसराइली रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने फ़लस्तीनी क्षेत्र को "अंतिम चेतावनी" दी और वहां बंदी बनाए गए बाकी बंधकों को लौटाने की मांग की.
इसराइल का कहना है कि हमास ने अभी भी 59 लोगों को बंधक बना रखा है, जिनमें से 24 के जिंदा होने की संभावना है.
मंगलवार को इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी में हमास के ख़िलाफ़ पूरी ताक़त के साथ दोबारा लड़ाई शुरू कर दी है.
उन्होंने एक वीडिया जारी करके चेतावनी दी थी कि यह बस शुरुआत है. (bbc.com/hindi)