ताजा खबर

पंडरी के दो हिस्ट्रीशीटर ईरानी डेरा से गिरफ्तार
19-Mar-2025 9:53 PM
पंडरी के दो हिस्ट्रीशीटर ईरानी डेरा से गिरफ्तार

रायपुर, 19 मार्च। गुढ़ियारी इलाके  में मिर्ची पावडर डालकर लूट के बाद 2 वर्ष से फरार हिस्ट्रीशीटर जमन अली गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे पंडरी मोवा पुलिस ने कल तड़के ईरानी डेरा में दबिश देकर पकड़ा था। लंबे समय से फरार हिस्ट्रीशीटर/स्थायी वारंटी यासीन अली भी गिरफ्तार किया गया ।

बी.एस.यू.पी. कालोनी सड्डू निवासी चेतन नेताम ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया था।वह अविनाश इस्पात उरला में प्रायवेट नौकरी करता है। और  प्रार्थी 7 मई 22 को कंपनी के कुछ कागजात लेकर कुरियर करने कोटा गया था । वापस कंपनी जाते समय विकास नगर बजरंग चौक गुढ़ियारी केनरा बैंक के सामने गुपचुप ठेला में गुपचुप खाकर वहीं पब्लिक चेयर में बैठा था।तभी  शाम करीबन 05ः45 बजे भारत माता चौक तरफ से एक एक्टिवा सी जी/04/एम ई/7420 में दो लड़के आए और एक मोटर सायकल में अन्य लड़के थे। इसी दौरान एक्टिवा सवार दोनों,  चेतन के पास आकर उसके चेहरे में मिर्ची पाउडर लगा दिया तथा उसके हाथ से रखें विवो कंपनी का मोबाईल फोन को लूट लिया तथा दूसरा लड़का  बैग छीन लिया। बैग में उसके ओरिजिनल मार्कशीट एवं कंपनी के अन्य दस्तावेज थे। मोबाईल फोन व बैग लूटकर भागते समय एक लड़का फैज जल्दी गाड़ी स्टार्ट कर बोल कर चिल्लाया तथा गाड़ी स्टार्ट करने वाला लड़का साबीर जल्दी बैठ बोला और दोनों फरार हो गये। गुढ़ियारी पुलिस  धारा 392 भादवि. का अपराध दर्ज कर लुटेरों को तलाश रही थी। पूर्व में प्रकरण मंे आरोपी फैज ईसा उर्फ फैजु  23  निवासी ढ़ेबर सिटी ब्लॉक ई भाठागांव पुरानी बस्ती रायपुर एवं मोह0 शाबिर खान  20 साल निवासी वल्लभ नगर आयशा मस्जिद के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को गिरफ्तार लूटे  1 मोबाईल फोन, बैग, दस्तावेज तथा एक्टिवा वाहन को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था। एक  आरोपी जमन अली  फरार चल रहा था। उसे भी कल  ब्लॉक नंबर 14 मकान नंबर 13 बी.एस.यू.पी. कालोनी दलदल सिवनी ईरानी डेरा थाना पंडरी से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।  जमन अली पर थाना पंडरी में  हत्या का प्रयास, नारकोटिक एक्ट, मारपीट सहित अन्य मामलों के लगभग एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है।इसी प्रकार लंबे समय से फरार स्थायी वारंटी हिस्ट्रीशीटर यासीन अली को भी गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news