ताजा खबर

आयुक्त, रेलवे सेफ्टी मिश्रा की अभनपुर- राजिम नई रेललाइन की हरी झंडी
17-Mar-2025 9:10 PM
आयुक्त, रेलवे सेफ्टी मिश्रा की अभनपुर- राजिम नई रेललाइन की हरी झंडी

अब यात्री ट्रेनें चल सकेंगी

रायपुर, 17 फरवरी। रायपुर मंडल के अंतर्गत राजिम - अभनपुर स्टेशनों के मध्य लगभग 20 किलोमीटर (19.671किमी) नई रेल लाइन ब्राड गेज निर्माण कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया गया है ।  सम्पूर्ण कार्य पूरा होने के पश्चात् एसई सर्कल के आयुक्त, रेलवे सेफ्टी बृजेश कुमार मिश्रा ने आज इस नई ब्राड गेज रेलवे लाइन का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण अभनपुर स्टेशन, स्टेशन केबिन पैनल रूम  यार्ड का निरीक्षण कर  अधिकारियों से चर्चा की | इसके पश्चात उन्होने निरीक्षण टीम के साथ इस नई लाइन का अभनपुर स्टेशन से राजिम स्टेशन  तक मोटर ट्राली निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंटरलाकिंग, क्रासिंग, पाइंट, ओएचई लाइन, ब्रिज, सिग्नलिंग उपकरण के साथ ही साथ परिचालन एवं संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं का गहन अध्ययन तथा निरीक्षण किया तथा अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके पश्चात राजिम स्टेशन से अभनपुर स्टेशन तक आब्जर्वेशन कार से 110 किलोमीटर प्रति घंटे का स्पीड ट्रायल किया गया । आयुक्त, रेलवे सेफ्टी से अनुमति मिलने के बाद इस नई  लाइन पर निर्बाध रूप से सवारी एवं मालगाडियों का परिचालन प्रारम्भ होगा जिससे परिचालन में गतिशीलता आएगी।         

उनके साथ  मंडल रेल प्रबंधक रायपुर दयानंद सहित रायपुर मंडल तथा मुख्यालय के संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news