ताजा खबर

रायपुर, सारंगढ़ 39.7 डिग्री पर सर्वाधिक गर्म रहे, कल से आएगी कमी
17-Mar-2025 7:34 PM
रायपुर, सारंगढ़ 39.7 डिग्री पर सर्वाधिक गर्म रहे, कल से आएगी कमी

रायपुर, 17 मार्च। सोमवार को प्रदेश के बिलासपुर, सारंगढ़ रायपुर राजनांदगांव गर्म रहे। इनमें रायपुर, सारंगढ़ 39.7 डिग्री सर्वाधिक गर्म रहे। वहीं बस्तर में  भी 38.6 डिग्री दर्ज किया गया। कल से हल्की कमी आएगी।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा और उससे लगे पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से हल्की नमी युक्त हवाओं का आगमन लगातार जारी है।

प्रदेश में कल 18 मार्च को अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। 

प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं 19 मार्च से (22 मार्च तक) वर्षा का दौर प्रारंभ होने की संभावना है जो मुख्यतः मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में केंद्रित रहने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news