ताजा खबर

अप्रैल में हावडा मुंबई जाने का प्लान है तो न जाएं, कई ट्रेनें रद्द
17-Mar-2025 7:22 PM
अप्रैल में हावडा मुंबई जाने का प्लान है तो न जाएं, कई ट्रेनें रद्द
मेल, गीतांजलि, दुरंतो, आजाद हिंद भी रद्द
 
रायपुर:- 17 मार्च। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में यदि अप्रैल मे हावड़ा या मुंबई जाने का प्लान कर रहे हैं तो ठहर जाएं।न जाएं को ठीक रहेगा। क्योंकि रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है या बदले मार्ग से चलेंगी। इसके चलते ये ट्रेनें घंटो देर से आएंगी जाएंगी। जो गर्मी के उन दिनों में परेशानी से भरा सफर करने मजबूर करेंगी। इसलिए रिजर्वेशन न कराए और करा लिए हैं तो कैंसिल करा लें।
 
ऐसा बिलासपुर से झारसुगुडा के बीच चौथी लाइन में तकनीकी की  कार्य की वजह से बताया गया है। 
 उस दौरान रायगढ़-झारसुगुडा सेक्शन के कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन का विद्युतीकरण  से जोड़ने का कार्य किया जाएगा ।  
यह कार्य  11 से 23 अप्रैल होगा। 
 
प्रभावित होने वाली गाडियां:-
 
1.   11 से 24 अप्रैल,  तक  68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी  ।
 
2. 11 से 24 अप्रैल, तक  68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी  ।
 
3. 10 से 23 अप्रैल, तक  68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी  ।
 
4. 10 से 23 अप्रैल,  तक  68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी  ।
 
5. 10 से 23 अप्रैल, तक 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
6. 11 से 24 अप्रैल,  तक 18114 बिलासपुर-टाटानगर
 एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
7. 11 से 24 अप्रैल,  तक  18109 टाटानगर- इतवारी  एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
8. 11 से 24 अप्रैल
तक  18110 इतवारी  -टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
9. 16 एवं 23 अप्रैल  को  20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
 
10. 17 एवं 24 अप्रैल, को 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
 
11. 11, 15, 18, 22 एवं 25 अप्रैल, को 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
12. 08, 12, 15, 19 एवं 22 अप्रैल,  को  17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
 
13. 12 एवं 19 अप्रैल, को  20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
 
14. 14 एवं 21 अप्रैल,   को 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे  एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
15. 10, 14, 17 एवं 21 अप्रैल, को  12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
16. 12, 16, 19 एवं 23 अप्रैल,  को  12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
17. 11 एवं 18 अप्रैल, को  22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
18. 13 एवं 20 अप्रैल को  22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
19. 11 एवं 18 अप्रैल,  को  12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
 
20. 13 एवं 20 अप्रैल, को  12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
21. 09, 10, 16 एवं 17 अप्रैल, को  12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
22. 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल, को 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
23. 10 एवं 17 अप्रैल, को  22894 हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
24. 12 एवं 19 अप्रैल, को  22893 साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
25. 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल, को  12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
26. 13, 14, 20 एवं 21 अप्रैल, को 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
27. 11 एवं 24 अप्रैल,  को  12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
 
28. 11 एवं 24 अप्रैल,को  12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
29. 11 एवं 24 अप्रैल,  को 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
30. 11 एवं 24 अप्रैल, को ह 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
31. 10, 12, 17 एवं 19 अप्रैल,  को 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तों एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
32. 12, 14, 19 एवं 21 अप्रैल,  को  12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तों एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
33. 09, 10, 16 एवं 17 अप्रैल, को  12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
34. दिनांक 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल, को 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
35. 11, 12, 14, 15, 18, 19, 21 एवं 22 अप्रैल, को 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
 
36. 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 एवं 24 अप्रैल,  को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
*
 
परिवर्तित मार्ग:-*
37. 11 से 24 अप्रैल, तक  12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा–टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी  ।
 
38. 11 से 24 अप्रैल, तक  12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी  ।
39. 11, 14, 15, 16, 18, 21, 22 एवं 23 अप्रैल,  को  12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तों एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा–टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी  ।
 
40. 13, 15, 16, 17, 20, 22, 23 एवं 24 अप्रैल, 2025 को  12261मुंबई-हावड़ा दुरन्तों एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर- टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी  ।
 
 
बीच समाप्त होने वाली गाड़ी :-
41. 11 अप्रैल से 05 मई,  तक  68861/ 68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी  ।
42. 09, 10, 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21 एवं 22 अप्रैल, को 12410 निज़ामुद्दीन–रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी  ।
43. 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19, 21, 23 एवं 24 अप्रैल,  को 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी  ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news