द्वितीय पारा नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप
रायपुर, 17 मार्च। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ एवं गुजरात स्टेट टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में बड़ोदा टेबल टेनिस संघ द्वारा वडोदरा में आयोजित द्वितीय पारा नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 एवं पैरा सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024, जो क्रमश: दिनांक 17 से 19 मार्च 2025 तथा 21 से 23 मार्च 2025 तक आयोजित की जा रही है।
श्री बैसवाड़े ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक एवं भारतीय जीवन बीमा निगम, मण्डल कार्यालय, रायपुर के श्री विनय बैसवाड़े को प्रतियोगिता का मुख्य निर्णायक बनाया गया है तथा अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक एवं डाक विभाग भिलाई के श्री प्रेमराज जाचक को उप मुख्य निर्णायक बनाया गया है।