ताजा खबर

महापौर की 14 सदस्यीय एमआईसी में वरिष्ठों के साथ नए चेहरे शामिल
16-Mar-2025 11:21 AM
महापौर की 14 सदस्यीय एमआईसी में वरिष्ठों के साथ नए चेहरे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 16 मार्च। नगर निगम महापौर पूजा विधानी ने 14 सदस्यीय मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) का गठन कर दिया है। इस टीम में वरिष्ठ पार्षदों के साथ-साथ नए चेहरों को भी अवसर दिया गया है। एमआईसी के गठन में नगर निगम के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित किया गया है।

एमआईसी में पहली बार निर्वाचित पार्षदों को शामिल किया गया है। इनमें केशरी इंगोले (वार्ड क्रमांक 11, संत कबीरदास नगर), सुनीता जगत (वार्ड क्रमांक 59) तथा तिलक साहू (वार्ड क्रमांक 48) हैं।

एमआईसी में वरिष्ठ पार्षदों को तरजीह दी गई है, खासकर वे पार्षद जो महापौर पद की दौड़ में शामिल थे। इनमें पांच बार निर्वाचित पार्षद श्याम साहू, तीन बार के पार्षद विजय ताम्रकार, मोती गंगवानी, प्रकाश यादव, संजय यादव, रुपाली गुप्ता, रेखा पांडेय और दो बार से पार्षद कुसुम महाबली, दिनेश देवांगन को शामिल किया गया है। एमआईसी में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया गया है। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से 8 पार्षद, बेलतरा से 3 पार्षद, बिल्हा से 2 पार्षद तथा तखतपुर से 1 पार्षद को लिया गया है।  एमआईसी में 6 महिला सदस्यों को जगह दी गई है।  महापौर की अध्यक्षता में 20 मार्च को एमआईसी की बैठक होगी, जिसमें नगर निगम के प्रस्तावित बजट पर चर्चा की जाएगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news