करीब 900 किलो महुआ लहान भी नष्ट किया गया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 मार्च। कोटा पुलिस ने होली के मद्देनज़र अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए गनियारी गांव में छापेमारी कर 480 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। जब्त की गई शराब की कुल कीमत 96,000 रुपये आंकी गई है। साथ ही, खेतों में छिपाकर रखे गए करीब 900 किलो महुआ लहान को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
पुलिस ने वर्मा मोहल्ला, गनियारी के चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी होली के अवसर पर अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने की तैयारी कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं- दूज कुमारी वर्मा (32 वर्ष) - 45 लीटर महुआ शराब (कीमत 9,000 रुपये),भरत स्वरूप वर्मा (38 वर्ष) - 135 लीटर महुआ शराब (कीमत 13,500 रुपये), छेदी लाल वर्मा (30 वर्ष) - 165 लीटर महुआ शराब (कीमत 33,000 रुपये) तथा समीर वर्मा (20 वर्ष) - 135 लीटर महुआ शराब (कीमत 27,000 रुपये)।
आरोपी गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं 34(1)क और 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।