ताजा खबर

भारत के चाफेकर को ‘रीकैप आईएससी’ का सातवां कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया
16-Mar-2025 9:32 AM
भारत के चाफेकर को ‘रीकैप आईएससी’ का सातवां कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया

सिंगापुर, 16 मार्च। भारतीय तटरक्षक बल के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक वी डी चाफेकर को ‘रीकैप आईएससी’ का सातवां कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया गया है।

‘रीकैप आईएससी’ एशिया में पोतों को निशाना बनाकर की जाने वाली समुद्री चोरी और सशस्त्र डकैती के खिलाफ सहयोग बढ़ाने के लिए सरकारों के बीच एक क्षेत्रीय समझौता है।

‘रीकैप’ सूचना साझाकरण केंद्र (आईएससी) की 19वीं शासी परिषद की बैठक में शुक्रवार को बताया गया कि चाफेकर इस साल एक अप्रैल से 31 मार्च 2028 तक तीन साल के कार्यकाल के लिए ईडी का पद संभालेंगे।

परिषद ने उन्हें पिछले साल पांच नवंबर को इस पद के लिए चुना था।

परिषद ने निवर्तमान ईडी कृष्णस्वामी नटराजन को समर्पित सेवा और ‘रीकैप आईएससी’ की प्रतिष्ठा बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद दिया।

परिषद ने फिलीपीन के गवर्नर एडमिरल रोनी एल गवन को 12 मार्च से 11 मार्च, 2028 तक के कार्यकाल के लिए शासी परिषद का अध्यक्ष चुना।

सिंगापुर ने 11 मार्च से 14 मार्च तक परिषद की बैठक आयोजित की थी। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news